Income Tax Refund को लेकर आयकर विभाग ने जारी किया बड़ा बयान, टैक्सपेयर्स को मिली चेतावनी
ITR Refund 2024 latest Update: जुलाई का महीना ख़त्म होने के साथ ही इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन भी समाप्त हो गयी है। जिसके बाद से टैक्सपेयर्स लगातार इनकम टैक्स रिफंड (ITR Filing 2024) का इंतजार कर रहे है। आपको बात दें, अब इसी को लेकर इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट की ओर से रिफंड का दावा करने वाले करदाताओं के लिए एक चेतावनी (ITR refund status 2024) जारी की गई है। आइए खबर में विस्तार से जानते है इस अलर्ट के बारे में-
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आयकर विभाग की ओर से आईटीआर 2024 के लिए टैक्स रिफंड आना शुरू हो गया है, हालांकि अभी भी बहुत सारे करदाताओं को रिफंड का इंतजार है। इसी बीच इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट (Income tax refund status) की ओर से रिफंड का दावा करने वाले करदाताओं के लिए एक चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने टैक्सपेयर्स को Income Tax Refund Fraud से सावधान रहने के लिए आगाह किया है।
आयकर विभाग ने जारी किया अलर्ट
दरअसल, आयकर विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोगों को टैक्स रिफंड के लिए पात्र होने का दावा करने वाले अनजान कॉल और पॉप-अप नोटिफिकेशन को लेकर सतर्क रहने की बात कही है। विभाग ने कहा कि करदाताओं को (ITR refund 2024) सलाह दी जाती है कि वे सावधान रहें और ऑफिशियल चैनलों के जरिए आईटी विभाग से किसी भी संचार को सत्यापित करें। विभाग ने आगे कहा कि क्रेडिट कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल या कोई अन्य संवेदनशील जानकारी मांगने वाले ईमेल (ITR refund processing) का जवाब न दें या वेबसाइट पर न जाएं। आयकर विभाग दिए गए ईमेल पते के माध्यम से करदाताओं से संपर्क कर सकता है।
Mutual Funds: म्यूचुअल फंड की इस स्कीम से बन जाएगें करोडपति, जानिए 15x15x15 का ये नियम
ऐसे आ रहे फर्जी मैसेज
बता दें कि फ्रॉड मैसेजों में लिखा रह रहा है कि आपको 15000/- रुपये का आयकर रिफ़ंड स्वीकृत किया गया है, यह अमाउंट जल्द ही आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी, कृपया अपना खाता नंबर 5XXXXX6777 सत्यापित (ITR refund mistakes) करें। यदि यह सही नहीं है, तो कृपया नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपने बैंक अकाउंट की डिटेल अपडेट करें। https://bit।ly/20wpUUX।
1 टैक्सपेयर ने गंवाए पूरे 1.5 लाख
वहीं, एक अन्य पोस्ट में कहा गया, "एक व्यक्ति ने फर्जी रिफंड मैसेज पर क्लिक करने के बाद 1।5 लाख रुपये गंवा दिए। उसे एक फर्जी ऐप (how to check ITR refund status) पर भेज दिया गया , जिसके कारण उसका फोन हैक हो गया और उसके खाते से पैसे कट गए।
Indian Railways: अब ट्रेन चलने से सिर्फ पांच मिनट पहले भी झट से बुक हो जाएगी ट्रैन टिकट, जानें डिटेल
फ्राड़ को ऐसे करें रिपोर्ट
बता दें कि अगर आपने भी ITR 2024 दाखिल किया है और आपको कोई ईमेल प्राप्त होता है या आपको कोई ऐसी वेबसाइट मिलती है जो (Income tax return file) आपको लगता है कि आयकर विभाग का फेक साइट है, तो कृपया ईमेल या वेबसाइट URL को webmanager@incometax।gov।in पर रिपोर्ट करें। एक प्रति event@cert-in।org।in पर भी भेजी जा सकती है।