{"vars":{"id": "115072:4816"}}

ATM से निकाले चार बार से ज्यादा पैसा निकालने पर कट जाएंगे इतने रूपयें, जानिए इसकी सच्चाई
 

Atm Transactions : आज के इस डिजिटल यूग में हर काम घर बैठे आसानी से हो जाते हैं ऐसे में बैंकों से जुड़े काम भी लोग घर बैठे कर लेते हैं। बैंकों से पैसों की लेन-देन को लेकर कोई न कोई मैसेज वायरल होता रहता है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर बैंक ट्रांजैक्शन  से जुड़े दो मैसेज खूब वायरल हो रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आज के इस बदलते वक्त के साथ ही बैंकिंग सिस्टम में बहुत बदलाव आया है। अब बैंक में खाता खोलने के साथ ही कस्टमर को एटीएम कार्ड मिल जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी वायरल हो रहा हैं।  एटीएम कार्ड का महीने में 4 बार से अधिक इस्तेमाल करने पर 173 रुपये (fake message on atm withdrawal)का शुल्क देना होगा।

 

पीआईबी ने किया खुलासा


समय के साथ फर्जीवाड़ा बढ़ता जा रहा हैं। इसके लिए पीआईबी ने एक फैक्ट चेक अकाउंट बनाया है। इससे समय-समय पर फर्जी मैसेजेज के बारे में फैक्ट चेक किया जाता है। एक मैसेज वायरल हो रहा है कि सेविंग अकाउंट से साल में 41वां ट्रांजैक्शन होने पर 57.50 रुपये काट लिए जाएंगे। इसी तरह एटीएम से चार(atm transactions) बार से अधिक पैसा निकालने पर कुल 173 काटे जाएंगे। इनमें 150 रुपये टैक्स और 23 रुपये सर्विस चार्ज है। ऐसे में आपको बता दें कि पीआईबी का कहना है कि ये दोनों मैसेज फर्जी हैं।

जानिए क्या कहता है नियम


आरबीआई के नियमों के अनुसार कोई भी ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से हर महीने (atm withdrawal message)पांच मुफ्त ट्रांजैक्शन कर सकता है। ठीक इसी प्रकार से दूसरे बैंक के एटीएम से मेट्रो शहरों में तीन और नॉन-मेट्रो शहरों में पांच फ्री ट्रांजैक्शन कर सकता है। इसके बाद बैंक हरेक ट्रांजैक्शन पर 21 रुपये फीस वसूल सकता है।