{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Aadhaar Card को करना है फ्री में अपडेट तो जान लें तरीका, जल्द खत्म होगी डेडलाइन

Aadhaar Card Free Update: भारतीयों के तौर पर, हमारा आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहचान प्रमाण है। इसमें 12 अंकों की एक यूनीक पहचान संख्या होती है। आपको आपण आधार कार्ड को अपडेट रखना बेहद जरूरी है क्योंकि इसका उपयोग कई जगहों पर किया जाता है जैसे आयकर दाखिल करने के लिए आपको इसकी जरूरत होती है, स्कूल में दाखिले के लिए इसकी जरूरत पड़ती है, इसके अलावा आपको अगर यात्रा करना है तो भी आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है। आइए खबर में जानते है फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने के तरीके के बारे में विस्तार से।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारत में रहने के लिए लोगों के पास बहुत से दस्तावेज होने जरूरी होते हैं। इन दस्तावेजों की जरूरत आए दिन किसी न किसी काम के लिए पड़ जाती है। इन महत्वपूर्ण दस्तावेजों में ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पैन कार्ड,वोटर आईडी और आधार कार्ड में शामिल होते हैं।इन सभी आधार कार्ड भारत में इस्तेमाल किए जाने वाला सबसे आम दस्तावेज है। भारत की तकरीबन 90 फीसदी आबादी के पास आधार कार्ड मौजूद है।


आधार कार्ड में कई बार लोग गलत जानकारी दर्ज करवा देते हैं। जिसके चलते बाद में उन्हें परेशानी होती है। ऐसे में यूआईडीएआई आधार कार्ड अपडेट करने का मौका देती है।


अगर आप भी आधार कार्ड में कुछ अपडेट करवाना चाहते हैं तो आप फ्री अपडेट करवा सकते हैं। लेकिन यह सुविधा आपको सिर्फ 14 सितंबर तक ही मिलेगी।


आप 14 सितंबर तक अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करवा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा।


लेकिन इसके बाद अगर आप आधार कार्ड अपडेट करवाते हैं। तो फिर उसके लिए आपको फीस चुकानी होगी। जो 50 रुपये होती है।


फ्री में कैसे अपडेट करें आधार कार्ड (How to Update Aadhaar Online Free)


सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
अब आधार अपडेट के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। उदाहरण के तौर पर अगर एड्रेस अपडेट करना है तो एड्रेस को सेलेक्ट करें।
इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और मोबाइल पर आए ओटीपी को भरें।
अब Documents Update पर क्लिक करें, जिसके बाद स्क्रीन पर शो होगा कि कौन-से डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है।
अब आधार डिटेल्स को वेरीफाई करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
इसके बाद आधर अपडेट के लिए सबमिट पर क्लिक करें।
अब 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) मिलेगा। इस नंबर के जरिये आप आधार अपडेट के प्रोसेस को ट्रैक कर सकते हैं।