{"vars":{"id": "115072:4816"}}

गलत UPI ट्रांजैक्शन का पैसा वापस मिलने में हो रही परेशानी तो अपना लें ये आसान तरीका

wrong UPI payment : डिजिटलाइजेशन के इस दौर में पेमेंट करना और फंड ट्रांसफर करना पहले से कहीं ज्यादा सुविधाजनक और आसान हो गया है। UPI ने न सिर्फ डिजिटल पेमेंट करने की सुविधा दी है, बल्कि नकदी की जरूरत को भी लगभग खत्म कर दिया है। ऐसे में कई बार जल्दबाजी में हम गलत जगह पेमेंट(UPI payment mistake) कर देते हैं, गलत UPI ID में पैसे ट्रांसफर होने पर घबराने की नहीं, बल्कि समझदारी दिखाने की जरूरत है। इसके लिए कुछ आसान टिप्स (wrong UPI payment) अपना सकते हैं, जिससे आप गलत तरीके से ट्रांसफर हुए पैसे वापस आपके अकाउंट में आ जाएंगे।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : डिजिटल इंडिया (digital india) का सबसे बड़ा असर हमारे पेमेंट के तौर तरीको पर हुआ है। डिजिटल पेमेंट ने हमारे जिन्दगी को आसान बना दिया है अब चाहे ऑटोवाले का पेमेंट हो या रेस्टोरेंट का। हमारी प्राथमिकता ऑनलाइन पेमेंट ही होती है। यह सुविधाजनक है क्योंकि एक बार स्कैन करके हम एक जगह से दूसरी जगह पैसे आसानी से भेज सकते है। 


लेकिन कई बार जल्दबाजी में हम गलत जगह पेमेंट (UPI payment mistake) कर देते हैं, जिससे पैसे वापस लेने में कठिनाई होती है। अब आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से रिफंड प्राप्त कर सकते है।


भारतीय रिजर्व बैंक (RBI latest updates) के यूपीआई पेमेंट से जुड़ी समस्या (problem related to upi payment) के गाइडलाइनन्स के अनुसार, अगर आप गलत पेमेंट कर देते हैं तो आपको शिकायत के 24 से 48 घंटे के अंदर पैसे वापस मिल जाने चाहिए। यदि पैसे भेजने वाला और पैसे पाने वाला एक ही बैंक(latest bank news) से हैं, तो पैसे जल्दी मिल सकते हैं, लेकिन यदि बैंक अलग-अलग हैं तो थोड़ा समय लग सकता है।

यहां कुछ आसान तरीके बताये गए हैं जिसे अपना कर आप रिफंड आसानी से प्राप्त कर सकते है । (recover UPI payment)
 

पैसे जिसको गए हैं उससे संपर्क करें


सबसे पहले गलती से जिस व्यक्ति को आपका पेमेंट गया है, उससे संपर्क करें और अपना स्क्रीनशॉट शेयर करके पैसे वापस भेजने का रिक्वेस्ट करें।


टोल-फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं


अगर वह व्यक्ति पैसे वापस करने से मना कर देता है, तो तुरंत इसकी शिकायत टोल-फ्री नंबर 1800-120-1740 पर दर्ज कराएं।


एप्प के कस्टमर केयर सपोर्ट से बात करें


गलत यूपीआई पेमेंट होने पर, आप जिस भी एप का उपयोग करते हैं, उसके कस्टमर केयर सपोर्ट से बात करें और अपनी शिकायत दर्ज कराएं ओर ट्रांजेक्शन के डिटेल्स साझा करें।
 

अपने बैंक से बात करें


अगर आपसे गलती से कोई ऐसा ट्रांजैक्शन हो जाए और आपका पैसा किसी ओर के पास चला जाए तो आप अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं, बैंक आपके पैसे वापस करने में मदद कर सकता है।
 

NPCI से शिकायत दर्ज कराएं


नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) यूपीआई ट्रांजेक्शन को मैनेज करता है।आप यहां अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं यह आपके पैसे वापस दिलवाने में मदद कर सकते हैं। इन आसान कदमों का पालन करके आप अपने पैसे को वापस प्राप्त कर सकते हैं और डिजिटल पेमेंट के अनुभव को आसान बना सकते हैं।