{"vars":{"id": "115072:4816"}}

UPS और 8th Pay Commission लागू होने के बाद कितनी हो जाएगी अधिकतम और न्यूनतम पेंशन, समझिए पूरा कैलकुलेशन  
 

8th pay commission Latest Update: भारत सरकार ने हाल ही में कर्मचारियों और पेंशनर्स की कई सालों पुरानी मांग को मंजूरी देते हुए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (Unified Pension Scheme) को लांच कर दिया है। आपको बात दें, इसे 1 अप्रैल, 2025 से लागू किया जाएगा जिसका फायदा कुल 23 लाख कर्मचारियों को पहुंचने वाला है। आइए खबर में में विस्तार (UPS latest news) से जानते है इसके बाद न्यूनतम और अधिकतम पेंशन कितनी होने वाली है-
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारत सरकार ने 1 अप्रैल, 2025 से देश में यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू कर दी है। इसके साथ ही 1 जनवरी, 2026 से 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) भी लागू हो सकता है। नए वेतन आयोग और नए पेंशन सिस्टम से बहुत कुछ बदलने वाला है। न सिर्फ सरकारी कर्मचारियों की वेतन बल्कि उनकी पेंशन में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। उम्मीद के मुताबिक, नए वेतन आयोग में लेवल 1 की सैलरी 34,560 और लेवल 18 की 4.8 लाख रुपये हो सकती है। आज हम यहां समझने की कोशिश करेंगे कि कैसे वेतन आयोग का यूपीएस पर क्या प्रभाव पड़ेगा। 

25 साल नौकरी करने वालों की इतनी फीसदी पेंशन

भारत सरकार ने साल 2004 में न्यू पेंशन स्कीम (c) को लागू किया था। इसके बाद से ही लगातार कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) की मांग कर रहे थे। ओपीएस में कर्मचारियों को पेंशन के लिए अपनी सैलरी से कोई अंशदान नहीं देना पड़ता था। एनपीएस में उन्हें अपनी बेसिक पे का 10 फीसदी हर महीने पेंशन में देना पड़ता है। इसमें सरकार की ओर से 14 फीसदी का अंशदान दिया जाता है। सारा विवाद इसी अंशदान और निश्चित पेंशन को लेकर था। अब यूपीएस में 25 साल नौकरी करने वालों को अंतिम 12 महीने की वेतन का 50 फीसदी पेंशन के तौर पर दिया जाएगा। 

Saving Account में इस लिमिट तक रख सकते हैं पैसा, इससे ज्यादा पर चुकाना होगा इनकम टैक्स

7वें वेतन आयोग का समय इस दिन हो रहा खत्म

यूपीएस को अगले वित्त वर्ष से लागू कर दिया जाएगा। इसमें शामिल होने वाले कर्मचारियों को इसका लाभ 2029 से मिलना शुरू होगा। वेतन की आधी पेंशन के लिए आपको 25 साल नौकरी करनी पड़ेगी। इससे पहले रिटायर होने वाले कर्मचारियों को यूपीएस का लाभ नौकरी के वर्षों के आधार पर दिया जाएगा। न्यूनतम 10 हजार रुपये पेंशन के लिए आपको कम से कम 10 साल नौकरी करनी पड़ेगी। उधर, 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) का समय 31 दिसंबर, 2025 को खत्म हो रहा है। सरकार हर 10 साल में नया वेतन आयोग लागू करती है। 

8वें वेतन आयोग में ये है संभावना 

कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) को 1.92 किया जा सकता है। इसके चलते न्यूनतम वेतन (Minimum Salary) अभी की 18 हजार रुपये से बढ़कर 34,560 रुपये हो सकती है। इसके अलावा अधिकतम सैलरी (Maximum Salary) भी 2.5 लाख रुपये से बढ़कर 4.8 लाख रुपये पहुंच जाएगी। 

Multiple Bank Account : एक से अधिक बैंक में खुलवा रखें है अकाउंट तो जानिए इससे होने वाले फायदे और नुक्सान

इतनी होगी न्यूनतम और अधिकतम पेंशन 

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 2004 में भर्ती हुए लोगों का पहला बैच 2029 तक रिटायरमेंट के 25 साल की समयसीमा को पूरा कर लेगा। अगर 8वां वेतन आयोग समय से लागू हो जाता है तो 4 फीसदी महंगाई भत्ते (DA) के हिसाब से 2029 तक उनका डीए बेसिक सैलरी का 20 फीसदी हो चुका होगा। ऐसे में 34,560 रुपये सैलरी पर 20 फीसदी डीए (DA hike news) 6,912 रुपये बनेगा और उनकी पेंशन 20,736 रुपये बनेगी। ठीक इसी तरह 4.8 लाख सैलरी पर डीए 96,000 रुपये बनेगा और उनकी पेंशन 2,88,000 रुपये होगी।