{"vars":{"id": "115072:4816"}}

सरकारी अपार्टमेंट की कीमतों में आई 25% तक की गिरावट, इन लोगों की हो गई मौज, जानिए कितने सस्ते मिलेगें घर

आपको बता दें कि हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार पुनर्विकास परियोजनाओं के जरिए लिए गए घरों की कीमतों में 10 - 25 % तक की घटोत्तरी की गई हैं। इसी के चलते लोगों को अब घर खरीदने में कोई परेशानी नहीं आएगी। क्योंकि उन्हें घरों के दाम 25 प्रतिशत तक कम मिलेगें। आइए जानते हैं इसका पुरा प्रोसेस...
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : घर खरीदारों के लिए एक बहुत बड़ी खबर आ रही है। सरकार द्वारा बेचे जाने वाले घरों की कीमतों में 10 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक की बड़ी कटौती की गई है। सरकार के इस ऐलान के बाद लोगों को अब पहले तय की गई कीमतों की तुलना में 25 प्रतिशत तक सस्ते घर मिल सकेंगे। महाराष्ट्र सरकार के महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान करते हुए मुंबई बोर्ड लॉटरी के तहत 370 घरों की कीमतों में 10 से 25 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की।


370 घरों की कीमतों में की गई कटौती -
महाराष्ट्र के गृहनिर्माण मंत्री अतुल सावे ने बताया कि डीसीआर 33 (5), 33 (7) और 58 के तहत पुनर्विकास परियोजनाओं के जरिए लिए गए 370 घरों की कीमतों में 10 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक कटौती की गई है। इस नई घोषणा के अनुसार HIG कैटेगरी के घरों पर 10 प्रतिशत, MIG कैटेगरी के घरों पर 15 प्रतिशत, LIG कैटेगरी के घरों पर 20 प्रतिशत और EWS कैटेगरी के घरों पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिनों के लिए बढ़ाई गई -
म्हाडा के इस फैसले से मुंबई में स्थित इन घरों की कीमतें लाखों रुपये कम हो जाएगी। MHADA ने घरों की कीमतों में कटौती करने के साथ ही ऐप्लिकेशन जमा करने की तारीख भी बढ़ा दी है। म्हाडा ने अब घरों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 19 सितंबर, 2024 कर दिया है। इससे पहले, आवेदन की आखिरी तारीख 4 सितंबर थी। बताते चलें कि इस स्कीम में आवेदकों को लॉटरी सिस्टम के आधार पर घरों का आवंटन किया जाएगा। 

महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने दी खुशखबरी -
महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने गुरुवार को एक ट्वीट कर मुंबई के लोगों को इसकी जानकारी। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, ''मुंबईकरों के लिए खुशखबरी। मुझे मौजूदा मुंबई लॉटरी के लिए पहले तय की गई कीमतों पर म्हाडा घरों की दाम में कटौती की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। ये केवल धारा 33(5) और 33(7) के तहत प्राप्त अधिशेष आवासों पर लागू होगा।'' उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि घरों की कीमतों में कटौती करने का मुख्य उद्देश्य लोगों के लिए आवास को और ज्यादा किफायती बनाना है।