Gold Silver Rate : आज फिर उछला सोना, चांदी हुई सस्ती, जानिये आज के लेटेस्ट रेट
Sone Chandi ka Bhav 17 july - आज हफ्ते के तीसरे दिन एक बार फिर से सोने चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, चांदी के भाव में गिरावट आई है। शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में अगर आप सोने चांदी (gold Silver Today price) की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो मार्केट जाने से पहले आज का ताजा भाव जरूर चेक कर लें।
Trending Khabar TV (ब्यूरो)। इस सप्ताह लगातार सोने-चांदी की कीमतों (gold Silver price) में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कारोबार के तीसरे दिन यानी बुधवार को भी भारतीय सर्राफा बाजार खुलने के बाद सोने के दाम में एक बार फिर मामूली उछाल देखने को मिला है, जबकि चांदी की कीमत (chandi ka Taja Bhav) में गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को सोना लगभग 30 रुपये प्रति 10 ग्राम उछला,जबकि चांदी के भाव में करीब 50 रुपये प्रति किलो कमजोरी आई है। आइए जानते हैं । 17 जुलाई को सोने चांदी का ताजा रेट क्या चल रहा है।
आज फिर महंगा हुआ सोना -
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर 5 अगस्त की फ्यूचर डिलीवरी वाला सोना 74280 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर व्यापार कर रहा है, जबकि 4 अक्टूबर की वायदा डिलीवरी वाला सोना 74675 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाला गोल्ड 74908 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर ट्रेड कर रहा है।
मंलवार को इस भाव पर हुआ व्यापार
इससे पहले मंगलवार को एमसीएक्स पर 5 अगस्त की वायदा डिलीवरी वाला सोना (gold rate) 74273 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर क्लोज हुआ था, जबकि 4 अक्टूबर की वायदा डिलीवरी वाला सोना 74644 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। इसके अलावा 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाला गोल्ड 74791 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
चांदी के भाव में 50 रुपये की गिरावट
वहीं, चांदी के दाम (silver rate) में भी आज गिरावट देखने को मिली है। हालांकि कीमतें मामूली रूप से कम हुई हैं। बुधवार को एमसीएक्स पर 5 सितंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 93806 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रही है, जबकि 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी (silver latest rate) 96434 रुपये के प्रति किलो के रेट पर व्यापार कर रही है। इसके अलावा 5 मार्च 2024 की फ्यूचर डिलीवरी वाली सिल्वर 99100 रुपये प्रति किलो के रेट पर व्यापार कर रही है।
एक दिन पहले ये था चांदी का रेट
इससे एक दिन पहले यानी 16 जुलाई को 5 सितंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी (silver rate 17 july) 93860 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी, जबकि 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 96451 रुपये प्रति किलो के रेट पर क्लोज हुई थी। इसके अलावा 5 मार्च 2024 की फ्यूचर डिलीवरी वाली चांदी 98942 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।