{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Gold Silver Price Today: नवरात्री के पहले दिन सोने चांदी की कीमतों ने पकड़ी रफ़्तार, जानें आज के लेटेस्ट रेट 

3 October 2024 latest gold price: चाहें त्योहारों का सीजन हो या शादियों का, ऐसे में सोने और चांदी की डिमांड में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलते है। आज से नवरात्री के साथ त्योहारों के सीजन का आगाज भी हो गया है। अगर आप भी सोना चांदी खरीदने (latest gold rates) का मन बना रहे है तो आपको बता दें, आज इनकी कीमतों में भारी उछाल आया है। आइए खबर में विस्तार से जानते है आपके शहर के लेटेस्ट रेट के बारे में-
 

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। नवरात्री की शुरुआत के साथ ही फेस्टिव सीजन का भी आगाज हो गया है। इसी के साथ त्योहारी सीजन में सर्राफा बाजार में भी लगातार तेजी नजर आ रही है। यूपी के वाराणसी में गुरुवार (3 अक्टूबर) को सोने की कीमत में 540 रुपये प्रति 10 ग्राम (10 gram sone ka bhav) का उछाल आया। वहीं बात चांदी के कीमत की करें तो उसकी कीमत में गुरुवार को भी कोई बदलाव नहीं हुआ। बताते चलें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती  बढ़ती  रहती है।

गुरुवार को सर्राफा बाजार में 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक सोने की कीमत में तेजी (24 carat sone ka bhav) आई। सर्राफा बाजार खुलने के साथ 3 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने का भाव 540 रुपये बढ़कर 77600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पहले 2 अक्टूबर को इसका भाव 77060 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं बात 22 कैरेट सोने की कीमत (22 carat sone ka bhav) करें तो उसमें गुरुवार को 500 रुपये की तेजी के बाद उसकी कीमत 71150 रुपये हो गई। इससे पहले 2 अक्टूबर को इसका भाव 70650 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

ये भी पढ़ें- 2000 Rupees Note: नोटेबंदी के डेढ़ साल बाद 2000 रुपये के नोट को लेकर RBI ने द‍िया यह बड़ा अपडेट

420 रुपये उछला 18 कैरेट का भाव

इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें, तो गुरुवार को उसकी कीमत 420 रुपये उछलकर (Gold Price Today) 58220 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं 2 अक्टूबर को इसका भाव 57800 रुपये प्रति 10 ग्राम था। बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए। 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है। इसे खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए। यह सोने की शुद्धता की गारंटी का प्रमाण होता है।

 

लगातार चौथे दिन चांदी के भाव स्थिर

सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो लगातार चार दिनों से चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। गुरुवार को सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत (latest silver rates) 95000 रुपये प्रति किलो रही। इससे पहले 2 अक्टूबर को भी इसका यही भाव था।

ये भी पढ़ें- Latest Gold Silver Price : नवरात्रि के पहले दिन जारी हुआ सोने चांदी की कीमतों से जुड़ा अपडेट, चेक करें 22 से 24 कैरेट सोने के ताजा भाव

आगे जारी रहेगा उतार चढ़ाव

वाराणसी के सर्राफा कारोबारी  अनूप सेठ ने बताया कि त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ सोने की चमक (latest gold silver rates) बढ़ी है। इससे  पहले तीन दिन इसके भाव में कमी देखने को मिली थी। उम्मीद है कि आगे इसकी कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा।