Gold Silver Price: सोने की कीमतों में एकदम आया तगड़ा उछाल, वहीं चांदी के गिरे दाम, जानें आज के ताजा भाव
12 July 2024 Latest Gold Silver price: बजट के ऐलान के बाद से ही सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की गयी। जिसका लोगों ने खरीददारी करके जमकर फायदा (latest gold rates) उठाया है। अगर आप भी सोने या चांदी खरीदने का मन बना रहे है तो आपको बता दें, आज सोने की कीमतों एकदम तेजी दर्ज की गयी ह।, वहीं चांदी के दाम (latest silver rates) धड़ाम गिरे है। आइए खबर में विस्तार से जानते है आज के लेटेस्ट रेट्स-
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगस्त के महीने में सर्राफा बाजार में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। रक्षाबंधन से पहले यूपी के वाराणसी में सोने की कीमतों में तेजी आई है। 12 अगस्त (सोमवार) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना 220 रुपये प्रति 10 ग्राम तक (latest Gold silver price) बढ़ गया है। वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में 900 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज हुई है। जिसके बाद उसकी कीमत 82100 रुपये हो गई। बता दें सोने चांदी की कीमतें (Gold price today) हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है।
सोमवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 220 रुपये उछलकर 7046 रुपये प्रति 10 ग्राम (10 gram sone ka bhav) हो गई। वहीं 11 अगस्त को इसका भाव 70240 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इससे इतर बात 22 कैरेट सोने की करें तो सोमवार को इसकी कीमत 160 रुपये बढ़कर 64600 रुपये (22 carat sone ka bhav) हो गई। वहीं 11 अगस्त को इसका भाव 64440 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
Roti Making Tips : डायरेक्ट गैस की आंच पर रोटी सेंकते है तो जान ले नुकसान
जाने आज का सोने का भाव
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने के कीमत की करें तो सोमवार को उसकी कीमत में भी तेजी आई। सोना 150 रुपये बढ़कर 52840 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं 11 अगस्त को इसकी (24 carat sone ka bhav) कीमत 52690 रुपये थी। बता दें कि सोना ख़रीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर मापनी चाहिए।सोने की शुद्धता कैरेट में मापी (aaj ka sone ka bhav) जाती है। 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है।
चांदी के इतने लुढ़के दाम
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो सोमवार (latest silver rates) को इसकी कीमत में कमी आई है। चांदी 900 रुपये प्रति किलो टूटकर 82100 रुपये पर पहुंच गई। इसके पहले 11 अगस्त को इसकी (aaj ka chandi ka bhav) कीमत 83000 रुपये प्रति किलो थी।
ITR फाइल करते टाइम अगर कर दी ये गड़बड़, तो भूल जाएं Income Tax Refund
आगे और बढ़ेंगी कीमतें
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया कि अगस्त महीने में सोने चांदी के कीमतों में खासा उतार चढ़ाव (latest gold silver rates) देखने को मिल रहा है।आगे रक्षाबंधन का त्योहार भी है, ऐसे में उम्मीद है आने वाले दिनों में इसकी किमत थोड़ी और बढ़ सकती है।