{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Gold rate today : सोने और चांदी की नई कीमतें जारी, चेक करें शुद्ध सोने और चांदी के ताजा भाव

Gold price in Hindi : सोने और चांदी की कीमतें महंगी होने के बावजूद भी से खरीदने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। भारत देश में सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में अगर आप भी सोना खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आज की इस खबर में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं सोने और चांदी के ताजा भाव...
 

Trending khabar tv (ब्यूरो)  : (Gold and Silver price Today In India) सोने की कीमतों (latest gold price) में शुक्रवार को बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं चांदी की कीमत में भी तेजी जारी है। शादी का सीजन खत्‍म (latest gold price) होने वाला है। ऐसे में लोग सोना-चांदी (Sona Chandi ka Bhav) के रेट कम होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, सोना लगातार उछाल मार रहा है। सोना का रेट 80 हजार के करीब पहुंच गया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें बढ़ेंगी। आज सोना-चांदी के ताजा रेट जारी हो गए हैं। तो आइये देखते हैं (today news hindi) में किस शहर में गोल्‍ड सिल्‍वर का रेट कितना है?


आज भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत इस प्रकार है:


1 ग्राम सोने की कीमत: 7,365 रुपये
10 ग्राम सोने की कीमत: 73,650 रुपये
100 ग्राम सोने की कीमत: 7,36,500 रुपये 

आज भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम के लिए 7,365 रुपये है. वहीं, 10 ग्राम सोने की कीमत 73,650 रुपये और 100 ग्राम सोने की कीमत 7,36,500 रुपये है. 


भारत के कुछ प्रमुख शहरों में सोने की कीमत:


हैदराबाद में 24 कैरेट सोने की कीमत 79,664 रुपये 316 है.
बेंगलुरु में 24 कैरेट सोने की कीमत 79,341 रुपये 314 है.
कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत 82,004 रुपये 325 है.
पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 80,576 रुपये 319 है. 

सोने का हॉलमार्क कैसे चेक करें? (how we check gold rate today)


सभी कैरेट के सोने का हॉलमार्क अंक अलग होता। मसलन 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे शुद्धता में शक नहीं रहता। कैरेट गोल्ड का मतलब होता हे 1/24 पर्सेंट गोल्ड, यदि आपके आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें।

जानिए क्या होता है गोल्ड हॉलमार्क


जेवर बनाने में 22 कैरेट गोल्ड का ही इस्तेमाल होता और यह सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है। लेकिन असर इसमें मिलावट कर 89 या 90 फीसदी शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर जेवर को बेच दिया जाता है। इसीलिए जब भी जेवर खरीदें तो उसकी हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर ले लें। अगर गोल्ड की हॉलमार्क 375 है तो यह गोल्ड 37.5 फीसदी शुद्ध सोना है। वहीं अगर हॉलमार्क 585 है तो यह सोना 58.5 फीसदी शुद्ध है। 750 हॉलमार्क होने पर यह सोना 75.0 फीसदी खरा है। 916 हॉलमार्क होने पर सोना 91.6 फीसदी खरा है। 990 हॉलमार्क होने पर सोना 99.0 फीसदी खरा होता है। अगर हॉलमार्क 999 है तो सोना 99.9 फीसदी खरा है।