{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Gold Price Today : क्या है सोना खरीदने का सही समय? अभी करें खरीदारी या करें सस्ता होने का इंतजार

Gold Buying Tips :सोने में निवेश (investment in gold) करने वालो या आम लोगों के मन में इन दिनों काफी सवाल उठ रहे होंगे क्योकि बजट के बाद तो सोने के दाम लगातार गिरते आए लेकिन अब इस महीने के शुरूआत से ही दाम में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में लोग दुविधा में है कि सोना खरीदने का उचित समय (Best time to buy gold) क्या रहेगा। यानि कि सोना अब दोबारा सस्ता होगा या फिर इसके रेट अब लगातार बढ़ते ही जाएंगे। आइए हम आपकी इस दुविधा को देर करने में आपकी सहायता करते है। 

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Gold Price Today: जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि आम बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी (Custom duty on gold and silver) घटाने के कारण सोने के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली। हालांकि, 1 अगस्त को सोने की कीमतों में फिर तेजी आई, क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर कमेंट्री के बाद गोल्ड निचले स्तरों से उछल गया। अब सवाल है कि क्या मौजूदा भाव पर सोने (soen ka bhaav) में खरीदारी करनी चाहिए या फिर और गिरावट का इंतजार करना चाहिए। फिलहाल, सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 69721 रुपये है। सवाल है कि क्या इन स्तरों से गोल्ड कितना ऊपर और नीचे जा सकता है। कौन-से फैक्टर हैं जो गोल्ड के प्राइस (gold price) को प्रभावित करेंगे। इस बारे में कमोडिटी एक्सपर्ट्स ने अपना नजरिया रखा है।

जान लें गोल्ड के लिए कौन-से लेवल है अहम

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी हेड, अनुज गुप्ता ने बताया कि निकट अवधि में गोल्ड के लिए 69000 रुपये का स्तर अहम सपोर्ट है। वहीं, 71500 रुपये पर रेजिस्टेंस है। फिलहाल, मौजूदा स्तरों से गोल्ड की कीमत नीचे की संभावना कम है। क्योंकि, फेडरल रिजर्व की कमेंट्री में ब्याज दरों में आगामी कटौती गोल्ड (when to buy gold) के लिए पॉजिटिव फैक्टर रहेगी। वहीं, मीडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने से गोल्ड के रेट इजाफा देखने को मिल सकता है। क्योंकि, जियो-पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से गोल्ड में इन्वेस्टमेंट बढ़ता है।

इसके अलावा एंजेल वन लिमिटेड के प्रथमेश माल्या ने भी कहा कि इन जियो-पॉलिटिकल टेंशन और ब्याज दरों में कटौती की संभावना के कारण सोने में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। बता दें कि आम बजट 2024 में गोल्ड से कस्टम ड्यूटी घटाने (custom duty on gold reduced) के कारण सोने के भाव में तेजी से गिरावट आई है। इसके चलते गहनों की डिमांड बढ़ गई है।

बता दें कि मुंबई के सर्राफा बाजार (mumbai bullion market) में सोने-चांदी की जबरदस्त मांग (Huge demand for gold and silver) देखने को मिल रही है। गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी घटने से डेली डिमांड 20% तक बढ़ गई है। सर्राफा व्यापारियों को उम्मीद है कि इस त्योहारी सीजन में ज्वैलरी की बिक्री अच्छी रहेगी।