{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Gold Price Today 7 June 2024: सोने की कीमतों में बंपर उछाल, ज्वैलर्स की दुकान पर जाने से पहले चेक कर लें अपने शहर के रेट

Gold Price Today 7 June 2024: सोने-चांदी के दामों में एक बार फिर उछाल आया है। बता दें कि चांदी कीमत में 1800 रुपये प्रति किलो की बढ़ाेतरी हुई। इस बढ़त के साथ चांदी 95,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है आखिर 22K और 24K सोने के रेट क्या चल रहे है।

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Gold Price Today 7 June 2024:  शेयर मार्केट में बढ़त के साथ सोने-चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी देखी गई। बता दें कि 22 कैरेट के गोल्ड का भाव 700 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेटे सोने का भाव 770 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया। इस बढ़ोतरी के साथ 22 कैरेट का सोना 67,300 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का सोना 73,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। इस महीने की यह सोने की अधिकतम कीमत है।

बढ़ गए चांदी के दाम-

 चांदी की कीमत भी बढ़ गई। चांदी कीमत में 1800 रुपये प्रति किलो की बढ़ाेतरी हुई। इस बढ़त के साथ चांदी 95,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। एक दिन पहले चांदी की कीमत में 2300 रुपये की गिरावट आई थी और यह 91,700 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी।

चार महानगरों के सोने-चांदी का भाव-

दिल्ली : गोल्ड की कीमत 73,570 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 93,500 रुपये/1 किलो।

मुंबई : गोल्ड की कीमत 73,420 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 93,500 रुपये/1 किलो।

चेन्नई : गोल्ड की कीमत 74,180 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 98,000 रुपये/1 किलो।

कोलकाता : गोल्ड की कीमत 73,420 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 93,500 रुपये/1 किलो।

अन्य शहरों में सोने के रेट (प्रति 10 ग्राम)-

शहर 22K सोने के रेट 24K सोने के रेट-

बैंगलोर- 67300 734250

हैदराबाद -67300 -73420

केरल- 67300 -73420

पुणे- 67300- 73420

वडोदरा -67350- 73470

अहमदाबाद- 67350- 73470

जयपुर- 67450- 73570

लखनऊ- 67450- 73570

पटना -67350- 73470

चंडीगढ़- 67450 -73570

गुरुग्राम -67450 -73570

नोएडा -67450- 73570

गाजियाबाद -67450 -73570