Gold Price Prices : सोने में उछाल जारी, चांदी की कीमतें भी स्थिर, जानें क्या है गोल्ड का ताजा रेट
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आपको बता दें कि सितंबर महीने आखिरी सप्ताह चल रहा है। ऐसे में सर्राफा बाजार से अच्छी खबर सामने आई है। कल वाराणसी में सोने की कीमतों में उछाल देखा गया था लेकिन आज यानि की (gold price today)27 सितंबर को सोने-चांदी की कीमत अब ठहर गई है। ऐसे में अब उम्मीद है कि इसकी कीमतो में थोड़ी कमी आएगी। आइए विस्तार से जानते हैं सोने चांदी का आज का ताजा रेट।
18 कैरेट व 24 कैरेट सोने का भाव
बता दें कि सर्राफा बाजार में 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक सोने की कीमत स्थिर रही। सर्राफा बाजार में 27 सितंबर को 24 कैरेट सोने का भाव 77170 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।इसके पहले 26 सितंबर को भी इसकी यही कीमत थी। (latest gold price in varanasi)जबकि इसके पहले 25 सितंबर को इसका भाव 76,510 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं बात 22 कैरेट सोने की करें तो शुक्रवार को उसका भाव 70750 रुपये रहा। इसके साथ ही 18 कैरेट सोने की कीमत 57890 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।
सोना खरीदते समय रखें जरूरी बातों का ध्यान
जैसा कि आप जानते है कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है।ऐसे में सोना खरीदने से पहले उसकी जांच जरूर करनी चाहिए। इसके (Sona Chandi ke damm)खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए। यह सोने के शुद्धता की गारंटी का प्रमाण होता है।(today's gold price)सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो दो शुक्रवार को बाजार में उसकी कीमत 95000 रुपये प्रति किलो रही।आपको बता दें कि सोना चांदी की कीमत अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच अब उसके भाव ठहरे है