{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Detect Fake Bank : कहीं आपने भी फर्जी बैंक में नहीं खुलवाया है अकाउंट, इस तरीके से करें पता

How to Detect Fake Bank : आए दिन फ्रॉड के नए- नए केस आते रहते हैं। आज की इस डिजिटल और ऑनलाइन की दुनिया में फ्रॉड के शिकार होना कोई बड़ी बात नहीं है। यहां तक कि अब तो बैंक अकांउट के भी फर्जी मामलें सामने आ रहे हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि धोखाधड़ी किस हद तक पहुंच सकती है। हाल ही में एक गांव में फर्जी SBI ब्रांच का खुलासा हुआ है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हाल फिलहाल में बैंक फर्जी निकलने के कई मामलें सामने आएं हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि हाल ही में छत्तीसगढ़ से जुड़ा ऐसा एक मामला सामने आया है। यह ब्रांच इतनी असली दिखती थी कि किसी को भी इस पर शक नहीं हुआ। कई लोगों ने इसमें एफडी जमा करा दी थी, अकाउंट खुलवा लिए थे किंतु बाद में पता चला कि यह तो नकली ब्रांच थी। आइए विस्तार से जानते हैं इस मामलें(How to Detect Fake Bank) के बारे में और इससे बचाव के बारे में खबर के माध्यम से।


नौकरी के नाम पर हो रहे फर्जी का शिकार


छत्तीसगढ़ के इस फर्जी एसबीआई(Fake Bank ki kaise kre phchan) बैंक में पाएं जाने वाले कर्मचारी सब फर्जी थे। इसके अलावा इस फर्जी बैंक ने नौकरी के नाम पर भी धोखाधड़ी की। यहां तक कि इन्होंनें  ‘मार्केटिंग ऑफिसर’, ‘कैशियर’, और ‘कंप्यूटर ऑपरेटर’ जैसे पोजीशन का लोगों को लालच देकर 2।5 लाख(Chhattisgarh Thugs Opened Fake SBI Branch) तक की रकम वसूली की और बाद में 30,000 मंथली सैलरी का झांसा दिया। अब कई लोग इस बात कों लकर चिंता में हैं कि उन्होने जिस बैंक में पैसा जमा कराया है क्या वो असली है। 

ऐसे पता करें अपने बैंक के बारे में


अगर आप अपने पैसों को सेव रखना चाहते हैं तो सबसे पहले बैंक और उसकी ब्रांच का नाम और कोड RBI की लिस्ट में चैक करें। चैक करने के बाद बैंक से संबंधित कोई भी पेपरवर्क जैसे पासबुक, चेकबुक या रसीद, की क्वालिटी और वैलिडिटी की (kaise kre Fake Bank ko Detect )जांच करें। इसके अलावा अपने बैंक की हेल्पलाइन पर कॉल करें और ब्रांच की वैधता की पुष्टि करें।सारी जांच करने के बाद अगर आपको किसी बैंक ब्रांच पर शक है तो तुरंत पुलिस या बैंक अधिकारियों को इस बारे में सुचना दें।