{"vars":{"id": "115072:4816"}}

DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में होगी इतनी बढ़ोतरी, सरकार ने किया क्लियर 

7th pay commission latest update: केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स पिछले काफी समय से जुलाई से होने वाली महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे है। आपको बात दें, मौजूदा वक्त में, केंद्रीय कर्मचारियों को 50% महंगाई भत्ता (DA hike news) मिलता है, जिसे मार्च 2024 में बढ़ाया गया था। हाल ही में सरकार ने क्लियर कर दिया है की इस बार डीए में कितनी बढ़ोतरी (dearness allowance) होने वाली है। आइए विस्तार से जानते है कितना और कब से बढ़ेगा डीए-
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : जल्द ही केन्द्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी मिल सकती है। जुलाई महीना डिसाइडिंग महीना होता है। जिसके बाद यह पता चल जाता है कि डीए में कितनी वृद्धि हुई है। एआईसीपीआई (AICPI) के मई 2024 के नंबर्स अपडेट कर दिए गए हैं। जिसके अनुसार महंगाई भत्ता (Dearness Allowance latest news) 53 प्रतिशत हो गया है। जून महीने के नंबर्स 31 जुलाई को पेश किये जाएंगे।

अभी केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को 50 फीसदी महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) दिया जाता है। केंद्र सरकार ने मार्च 2024 में ही महंगाई भत्ते में वृद्धि की थी। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (consumer price Index) के ऊपर महंगाई भत्ता निर्भर करता है। एआईसीपीआई (AICPI) के आंकड़ों से ही महंगाई भत्ता तय होता है। अभी महंगाई भत्ते के जून महीने के नंबर आने बाकी है। जुलाई महीने के अंत में इस नंबर का पता (7th pay commission latest news) चलेगा।

 

Gold Price Today 16 July 2024: सोने के भाव में गिरवाट, चांदी भी लुढ़की, चेक करें 22 और 24 कैरेट गोल्ड के रेट

 

कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

ऐसा माना जा रहा है कि महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में कम से कम 3 प्ररिशत की वृद्धि हो सकती है। यदि केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया तो केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 फीसदी हो जाएगा। एआईसीपीआई इंडेक्स (7th Pay Commission latest news) मई 2024 में 139।9 अंक पर आ गया है। इसमें 0।5 अंक की वृद्धि दर्ज हुई।

 

पिछली बार जब बेस इयर में बदलाव हुआ था तब महंगाई भत्ता शून्य हुआ था, लेकिन अभी महंगाई भत्ते की गणना जारी रहेगी। बेस इयर को बदलने की अभी आवश्यकता नहीं है। इसलिए दर को 50 फीसदी से आगे बढ़ाया (DA hike news) जा रहा है।

 

SBI ने करोड़ों ग्रहाकों को दिया तगड़ा झटका, जानिए लेटेस्ट अपडेट

महंगाई भत्ता 53.28 फीसदी बढ़ोतरी

विशेषज्ञों का कहना है कि अभी महंगाई भत्ते में ज्यादा तेजी नहीं आएगी। एक प्रतिशत का नुकसान रह सकता है। जून महीने के आंकड़े जारी होने के बाद महंगाई (DA hike latest update) दर में तीन फीसदी की वृद्धि हो सकती है। जिसके बाद यह 53 फीसदी हो सकती है। इंडेक्स में यदि 0.5 अंक का भी उछाल आता है तो महंगाई भत्ता 53.28 फीसदी तक बढ़ जाएगा।