DA Hike: सितंबर का महीना केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लाएगा सौगात, इसी महीने आएगा अकाउंट में पैसा
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : DA Hike For Central Government Employees: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. उन्हें जिसका इंतजार था, अब वो घड़ी आने वाली है. सरकार जल्द ही उनके महंगाई भत्ते का ऐलान कर सकती है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए सितंबर का महीना शगुन लेकर आ रहा है. महीने की शुरुआत नए आंकड़े के साथ होगी. जुलाई 2024 के लिए AICPI इंडेक्स का नंबर जारी होगा. उम्मीद की जा रही है कि इसमें अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. लेकिन, उससे भी खास जुलाई 2024 से लागू होने वाले महंगाई भत्ते का ऐलान सितंबर महीने में होने वाला है.
DA Hike: सितंबर में हो सकता है ऐलान -
7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी ले रहे केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ना तय है. जनवरी 2024 से जून 2024 के AICPI इंडेक्स के नंबर्स पर महंगाई भत्ता तय हो चुका है. हालांकि, इसका औपचारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है. केंद्र सरकार जल्द ही इसे मंजूरी दे सकती है. सूत्रों की मानें तो इस बार सितंबर में इसका ऐलान हो सकता है. 25 सितंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दी जा सकती है.
कितना होगा महंगाई भत्ते में इजाफा?
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होना है. अभी जनवरी 2024 से उन्हें 50 फीसदी DA मिल रहा है. लेकिन, इसमें 3 फीसदी का इजाफा होने के बाद ये 53 फीसदी हो जाएगा. AICPI इंडेक्स के मुताबिक, जून 2024 तक कुल महंगाई भत्ता 53.36 फीसदी पहुंचा है. लेकिन, सरकार दश्मलव को काउंट नहीं करती. इसलिए 53 फीसदी ही तय होगा.
कैसा रहा 6 महीने का AICPI इंडेक्स?
महीना इंडेक्स का आंकड़ा महंगाई भत्ता
जनवरी 2024 138.9 अंक 50.84 फीसदी
फरवरी 2024 139.2 अंक 51.44 फीसदी
मार्च 2024 138.9 अंक 51.95 फीसदी
अप्रैल 2024 139.4 अंक 52.43 फीसदी
मई 2024 139.9 अंक 52.91 फीसदी
जून 2024 141.4 अंक 53.36 फीसदी
कितनी बढ़ेगी सैलरी?
7th Pay Commission के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों की लेवल-1 पर बेसिक सैलरी 18000 रुपए से शुरू होकर 56900 के अधिकतम ब्रैकेट में है. इस आधार पर नीचे की गई कैलकुलेशन को देखिए...
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (53%) 9540 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (50%) 9000 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 9540-9000= 540 रुपए/महीने
5. 6 महीने के लिए सैलरी में इजाफा 540X6= 3240 रुपए
अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन -
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (53%) 30,157 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (50%) 28,450 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 30,157-28,450= 1707 रुपए/महीने
5. 6 महीने के लिए सैलरी में इजाफा 1707X6= 10,242 रुपए
PM मोदी की कैबिनेट करेगी फैसला -
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) का व्यय विभाग महंगाई भत्ते में इजाफे से होने वाले वित्तीय बोझ के साथ प्रस्ताव भेजेगा. इस प्रस्ताव को कैबिनेट में रखा जाएगा. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद ही DA Hike पर कोई ऐलान होगा. मौजूदा व्यवस्था में एक करोड़ से ऊपर केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत 50 फीसदी महंगाई भत्ता (dearness allowance) और महंगाई राहत (Dearness relief) मिल रहा है. केंद्रीय कर्मचारियों को DA और पेंशनर्स को DR दिया जाता है. इससे पहले मार्च 2024 में महंगाई भत्ते 4 फीसदी बढ़ाकर 50 फीसदी किया गया था. ये 1 जनवरी 2024 से लागू है.