{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Credit Card Limit: फेस्टिव सीजन में क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाना होगा आसान? अपनाएं ये आसान टिप्स

credit card shopping: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना लोगों के लिए बेहद जरूरी और ज्यादा मात्रा में हो चुका हैं। इसी के चलते लोगों को प्लास्टिक मनी के जरिए शॉपिंग करने की आदत हो चुकी हैं। जिसके चलते क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने में कई बार लिमिट बढाने के लिए बैंकों के चक्कर काटने पड़ते हैं। तो आइए जानते हैं लिमिट बढ़ाने के आसान तरीके...
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : credit card offer: इस त्योहारी सीजन के चलते ऑफलाइन मॉड से लेकर ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म तक हर जगर जमकर खरीदारी की जा रही हैं। जिसके चलते ईकॉमर्स साइट पर फेस्टिव सीजन सेल भी शुरू हो चुकी हैं। जिसके चलते कई जगहों पर क्रेडिट कार्ड पर नो-कॉस्ट EMI के साथ शानदार डिस्काउंट का ऑफर मिल रहा है। लेकिन, ऐसे वक्त में कई बार हमारी क्रेडिट कार्ड की लिमिट खत्म हो जाती है और जरूरत का काफी सामान खरीदने का मौका चुक जाता हैं।

इसी के चलते क्रेडिट कार्ड की लिमिट को लेकर लोगों की परेशानियां बढ जाती हैं तो आइए जानते हैं कि कैसे बैंक से आसानी से लिमिट बढाने के अप्लाई किया जा सकता हैं। दरअसल, बैंक क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के लिए इन बातों पर ज्यादा ध्यान देते हैं जो आपको अभी से ठीक कर लेनी चाहिए...


क्या होती है क्रेडिट कार्ड लिमिट?
बैंक या कोई अन्य वित्तीय संस्थान जब आपको क्रेडिट कार्ड जारी करता है, तो यह एक लिमिट के साथ आता है। इसका मतलब कि अगर आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 30 हजार रुपये है, तो आप एक साइकल में इससे अधिक नहीं खर्च कर सकते। क्रेडिट कार्ड की लिमिट अमूमन ग्राहक की आमदनी के हिसाब से तय होती है। यह कार्ड के हिसाब से भी अलग-अलग हो सकती है।


इन बातों पर ध्यान देते हैं बैंक-
बैंक क्रेडिट कार्ड की लिमिट तय करने से पहले कई चीजों पर गौर करता है। जैसे कि आपकी सालाना कमाई कितनी है, आपकी उम्र कितनी है, आपके ऊपर कितना कर्ज है और आप किस तरह का रोजगार करते हैं यानी आपका नौकरीपेशा हैं या कारोबारी। साथ ही, क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

बैंक कब बढ़ाते हैं क्रेडिट लिमिट -
बैंक अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा (good credit score) है, आप बकाया का भुगतान सही समय पर करते हैं, तो बैंक अपनेआप भी आपका क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ा सकता है। आप खुद भी अपनी जरूरत के हिसाब से लिमिट बढ़ाने के लिए अनुरोध कर सकते हैं। इस सूरत में बैंक आपके खर्च और कमाई के अनुपात जैसी चीजों पर भी गौर करते हैं। सबकुछ रहने की सूरत में वे लिमिट बढ़ा देते हैं।

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के तरीके (Ways to increase the limit)

  • बैंक समय-समय पर खुद क्रेडिट लिमिट बढ़ा देते हैं, अगर ग्राहक का क्रेडिट स्कोर अच्छा है और वे बिल पेमेंट वक्त पर करते हैं।
  • आप अपने बैंक या क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता से सीधे संपर्क कर सकते हैं और अपनी लिमिट बढ़ाने के लिए अनुरोध कर सकते हैं।
  • कई बैंक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने ग्राहक को क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए अनुरोध करने की सहूलियत देते हैं।
  • अगर आपका क्रेडिट स्कोर (CIBIL Score) अच्छा है, तो आपको अधिक क्रेडिट लिमिट मिलने की संभावना होती है।