CIBIL Score : बैंक की गलती से बिगड़ गया है CIBIL स्कोर तो इस तरीके से होगा ठीक
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आपने भी किसी बैंक से लोन लिया है जिसके भुगतान संबंधि बैंकिंग फॉल्ट से (CIBIL down due to banking fault) आपका सिबिल खराब हो गया है तो जल्द ही अपना सिबिल सुधार करवा लें वर्ना आपको भविष्य में लोन लेते समय परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं खराब सिबिल को सुधारने (CIBIL score) के जबरदस्त तरीकों के बारे में।
CIBIL Score पर नेगिटिव इफेक्ट के कारण
नई तकनीक के इस दौर में सिविल स्कोर (CIBIL Score Latest Updates) अब सभी के लिए महत्वपूर्ण हो गया है। सिबिल स्कोर (How to improve Cibil Score) बिगड़ते ही लोगों की धड़कनें बढ़ने लगती हैं। बढ़ सकता है। ऋण लेना लगभग असंभव है अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है। यदि ऐसा होता है, तो बहुत अधिक देना होगा। वहीं, सिबिल स्कोर अच्छा होने पर बैंक तुरंत धन देता है।
फाइनेंशियल रिकॉर्ड का ब्योरा
क्या क्रेडिट स्कोर है? सिबिल स्कोर को क्रेडिट स्कोर भी कहा जाता है। आपका क्रेडिट स्कोर आपके फाइनेंशियल रिकॉर्ड (advantages of high credit score) को बताता है। आपकी गलती या किसी और व्यक्ति की लापरवाही से भी CIBIL स्कोर गिर सकता है। बैंक की गलती अक्सर ग्राहक के सिबिल स्कोर को बर्बाद कर देती है।
ऐसे करें शिकायत
आप सिबिल की ऑफिशियल वेबसाइट, https://www।cibil।com/dispute, पर बैंक की गलती के कारण सिबिल स्कोर से जुड़े मुद्दों की शिकायत कर सकते हैं। वेबसाइट पर, आपको "Contact Us" सेक्शन में जाकर उपलब्ध फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म (How to improve Cibil Score) में बैंक की गलती या विसंगति को स्पष्ट रूप से बताना होगा आप बैंक की गलती को साबित करने वाले दस्तावेजों को भी अपलोड करें। इसके अलावा, सिबिल से संबंधित शिकायतों को उनके कंज्यूमर हेल्पलाइन नंबर 22-61404300 पर फोन करके बताया जा सकता है।
बैंक की मंजूरी से भी ठीक हो सकता है आपका सिबिल
आपके विवाद दायर करने के बाद, सिबिल संबंधित बैंक से उत्तर चाहेगा। आपके विवाद का जवाब देने के लिए लेंडर को तीस दिन का समय दिया जाएगा। सिबिल अपने रिकॉर्ड में गलती को सुधार लेगा और आपका सिबिल स्कोर ठीक कर देगा अगर बैंक मानता है कि उससे गलती हुई है।
इन वाउचर को संभाल कर रखना जरुरी
आपको सीधे अपने लेंडर या बैंक से संपर्क करना होगा अगर वे आपकी गलती नहीं मानते हैं। अगर बैंक ने आपकी किस्त (personal loan) को समय पर नहीं दर्ज किया है, तो आपको किस्त भरने का प्रमाण देना होगा। आप सिबिल को फिर से देखें अगर बैंक फिर भी अपनी गलती नहीं मानता है।
सुनवाई न होने पर यहां करे शिकायत
यदि क्रेडिट एजेंसी 30 दिन के भीतर आपकी शिकायत को हल नहीं करती है, तो आप भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास शिकायत कर सकते हैं। रिजर्व बैंक को अपनी शिकायत crpc@rbi।org।in पर ईमेल कर सकते हैं। आप 14448 टोल फ्री नंबर पर फोन करके भी शिकायत दर्ज (complaint for credit score) कर सकते हैं।