{"vars":{"id": "115072:4816"}}

क्या Savings Account में निगेटिव में जा सकता है बैलेंस? बैंक ग्राहक जान लें RBI के नियम

RBI Rules for Minimum Balance : अक्सर आपने देखा होगा कि बैंक खाते का इस्तेमाल तो हम सब करते ही है। आपको बता दे कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने बैंक अकाउंट्स को लेकर कई तरह के नियम बनाए हुए हैं। आइए आज की खबर में जानते हैं कि क्या सेविंग अकाउंट में नेगेटिव हो सकता है बैलेंस...
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : नई तकनीकी के इस दौर में बैंक खाते का इस्तेमाल तो हर कोई करता ही है। ऐसे में आपने देखा होगा कि कई लोग आर्थिक तंगी के चलते हुए बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस को मेंटेन नहीं कर पाते हैं। बहुत सारे बैंकों (latest news hindi) की तरफ से खाते में बैलेंस एक न्यूनतम सीमा (Minimum Balance) से कम होने पर कुछ पेनाल्टी लगाई जाती है। 
अलग-अलग बैकों के लिए यह चार्ज 400-500 रुपये के बीच रहता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर ऐसे खातों से सारे पैसे निकाल लिए जाएं और बैंक पेनाल्टी लगा दे तब तो आपका बैलेंस निगेटिव हो जाएगा। तो क्या किसी का अकाउंट बैलेंस निगेटिव भी जा सकता है? आइए जानते हैं इसके बारे में।


क्या दिए हैं रिजर्व बैंक ने निर्देश? (RBI latest updates)


भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों (RBI news) के अनुसार सभी बैकों के लिए ये जरूरी है कि वह सुनिश्चित करें कि किसी भी खाते में मिनिमम बैलेंस ना रखने के चलते पेनाल्टी लगने से बैलेंस निगेटिव ना हो। हालांकि, इसका ये बिल्कुल भी मतलब नहीं है कि ग्राहक को मिनिमम बैलेंस ना रखने की पेनाल्टी नहीं चुकानी होगी। अब फिर से वही सवाल उठता है कि अगर पेनाल्टी लगेगी तब तो मिनिमम बैलेंस निगेटिव हो जाएगा।


ग्राहकों को सूचित करना है जरूरी-


भारतीय रिजर्व बैंक ने इसे लेकर 20 नवंबर 2014 को एक सर्कुलर जारी किया था। इसके अनुसार तमाम बैंक ग्राहक की परेशानी और उसके ध्यान ना दे पाने की वजह से उस पर चार्ज नहीं लगा सकते। बैंकों को ग्राहकों को इसकी सूचना तुरंत देनी होगी, जैसे ही खाता मिनिमम बैलेंस से नीचे चला जाए। बैंकों को अपने ग्राहकों को ऐसी स्थिति में लगने वाले चार्ज की सूचना देनी भी जरूरी है, ताकि वह समय रहते जरूरी कदम उठा सके। 


बेसिक अकाउंट में बदल देना चाहिए खाता-


रिजर्व बैंक के सर्कुलर के अनुसार बैंकों को ऐसे खातों पर पेनाल्टी लगाने के बजाय उस पर दी जाने वाली सुविधाओं को सीमित कर देना चाहिए। साथ ही बैंकों को ऐसे खातों को बेसिक अकाउंट में बदल देना चाहिए। वहीं जब ग्राहक के खाते में बैलेंस फिर से मिनिमम बैलेंस से अधिक हो जाए तो उसे रेगुलर अकाउंट में रीस्टोर कर देना चाहिए।


बैंक कैसे चार्ज करते हैं पेनाल्टी?


किसी खाते में मिनिमम बैलेंस से कम पैसे होने पर खाता निगेटिव हो जाता है। वहीं जब ग्राहक उसमें पैसे डालता है तो पहले पेनाल्टी के पैसे काट लिए जाते हैं। मान लीजिए कि किसी खाते में मिनिमम बैलेंस ना रखने की वजह से 1000 रुपये की पेनाल्टी लग गई है तो उस खाते में जैसे ही ग्राहक 5 हजार रुपये डालेगा, उसमें से सबसे पहले 1000 रुपये काट लिए जाएंगे और ग्राहक सिर्फ 4 हजार रुपये ही वापस निकाल पाएगा।