{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Delhi-NCR में 6 लाख में खरीदे अपना घर, DDA लेकर आ रहा ये नई हाउसिंग स्कीम

Housing Schemes : बहुत से लोग एनसीआर एरिया में घर खरीदना चाहते हैं। अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो अब आपका ये सपना साकार होने वाला हैं। क्योंकि, दिल्ली विकास प्राधिकरण ने नई हाउसिंग स्कीम लॉन्च की हैं। जिसके तहत आप दिल्ली में 6 लाख में अपना घर ले सकते हैं। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में।

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दिल्ली विकास प्राधिकरण के टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें ‘पहले आओ पहले पाओ’ के तहत घर मिल रहे थे। अगर आप दिल्ली-एनसीआर में घर खरीदना चाहते हैं तो अभी आपके पास घर खरीदने का सुनहरा मौका है। आप(housing schemes in Ghaziabad) इन आसान स्टेप्स के आवेदन भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम  से।

 

फ्लैट्स की बिक्री 


इससे पहले विभिन्न आवास स्कीम के तहत 8 अगस्त को इन फ्लैट्स की बिक्री शुरू की थी, जिसमें 127 फ्लैट्स बेचे गए और 29.5 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया। जीडीए ने अपनी प्रॉपर्टीज के रेट्स को स्थिर करने की घोषणा के बाद यह आवास योजनाएं शुरू की थीं। हालांकि, (housing schemes)इन आवास योजनाओं में 500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की कुल 1,748 इन्वेंट्री बेचने में परेशानी हुई थी। इन स्कीम्स में उन फ्लैट की कीमत कम रखी गई थी जो  कुछ साल पहले बिना बिकी रह गई थीं। उनकी कीमत 5.7 लाख रुपये से 69.42 लाख रुपये तक थीं।


खरीदारों की बढ़ती रूचि

 

जीडीए के सचिव के आधार पर यह हाउसिंग स्कीम इस साल 8 अगस्त को जीडीए द्वारा शुरू की गई थी। अब तक इस स्कीम के जरिए अच्छी कामयाबी मिल रही है। उनका कहना हैं कि ये योजना शुरू होने के बाद से अब तक 29.5 करोड़ रुपये के कुल 127 फ्लैट बेचे जा चुके हैं। लोगो की (Delhi me itne me kharide apna ghar)बढ़ती रूचि को देखते हुए हम भविष्य में भी शिविर आयोजित करना जारी रखेंगे। कैंप में खरीदारों द्वारा फ्लैट की कुल कीमत का 10 प्रतिशत जमा करने के बाद खरीदारों को वहीं कब्जा दे दिया गया है। 

खरीदारों के लिए वेबसाइट 


इसके अलावा  मधुबन बापूधाम आवासीय योजना में 10 करोड़ रुपये के कुल 42 फ्लैट बेचे गए हैं।इतना ही नहीं  संजयपुरी हाउसिंग स्कीम में 3 करोड़ रुपए के 48 फ्लैट तय समय में बेचे गए। वहीं, चंद्रशिला योजना में 14 करोड़ रुपये के 28 फ्लैट और इंद्रप्रस्थ योजना में 2.5 करोड़ रुपये (flats in delhi)के 9 फ्लैट बिके हैं।जीडीए ने खरीदारों के लिए वेबसाइट भी बनाई है, जहां से वे 8 आवास योजनाओं में से फ्लैट चुन सकते हैं इसमें प्रॉपर्टी की डिटेल, लोकेशन, कॉस्ट और उपलब्धता देख सकते हैं।