{"vars":{"id": "115072:4816"}}

SBI ग्राहकों को बड़ा तोहफा, जीरो प्रोसेसिंग फीस पर मिल रहा home loan 

देश के सबसे बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - SBI) की ओर से अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया जा रहा है। अगर आप होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। आप एसबीआई से होम लोन लेकर बड़ी बचत कर सकते हैं। आइए खबर में जानते है इससे जुड़ी पूरी जानकारी। 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI latest updates) समय -समय पर अपने ग्राहकों को तरह-तरह की सुविधा उपलब्ध करवाता रहता है। ऐसे में अब फिर एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा जारी किया है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) मानसून ऑफर के तहत होम लोन लेने वालों को प्रोसेसिंग फीस (Processing fee for home loan borrowers) पर 100% तक की छूट दे रहा है। 

एसबीआई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट 'एक्स' पर इसकी जानकारी दी है। एसबीआई ने पोस्ट में कहा है कि प्रोसेसिंग फीस पर 100% तक की छूट के साथ अपने सपनों का घर अनलॉक करें। ऑफर सीमित अवधि के लिए वैध है। अभी इसका लाभ उठाएं!

ऐसे में अगर आप भी होम लोने लेने की योजना बना रहे हैं तो यह बेहतरीन मौका है। इस मौके का फायदा उठाकर आप होम लोन (home loan latest news) पर बड़ी बचत कर सकते हैं। आमतौर पर एसबीआई होम लोन की रकम का 0.35% प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी वसूलता है। होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस (Processing fee for home loan) न्यूनतम 2,000 रुपये/ प्लस जीएसटी और अधिकतम 10,000 रुपये/ प्लस जीएसटी होता है। 

 

 

यह मानसून ऑफर कब समाप्त होगा?  (SBI home loan offer)


यह ऑफर 30 सितंबर, 2024 तक रहेगा। इसके बाद यह ऑफर समाप्त हो जाएगा। 

होम लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस क्या? (SBI latest updates)


बैंक होम लोन पर एकमुश्त शुल्क लगाती हैं। इस शुल्क को होम लोन प्रोसेसिंग फीस के नाम से जाना जाता है। यह आम तौर पर लोन की राशि से नहीं काटा जाता है, और उधारकर्ता को इसे अलग से चुकाना होता है। यह ऋणदाता या बैंक द्वारा किए गए लोन प्रोसेसिंग लागत को कवर करने के लिए एक शुल्क है। कुछ बैंक होम लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क किसी खास समय में माफ कर देते हैं।