{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Bank Holidays: सितंबर में आई हॉलिडे की भरमार, कुल 15 दिनों तक बैंको में बंद रहेगा कामकाज, चेक करें RBI की पूरी लिस्ट

Bank Holidays In September 2024: कुछ ही दिनों में अगस्त का महीना ख़त्म होने जा रहा है जिसके बाद सितंबर का महीना शुरू होते ही बैंकों में छुट्टियों की (bank holidays) बहार लगने वाली है। आपको बता दें, इस बार सितम्बर महीने में कुल 15 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है । ऐसे में अगर आपको इस महीने में बैंकों (RBI bank holidays list) से जुड़े काम है तो आप आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट पर जरूर नजर डाले ताकि आपके काम अटक ना जाए-
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सितंबर का महीना अब बस कुछ ही दिन में आने वाला है। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दिया है। RBI के हॉलिडे कैलेंडर 2024 के अनुसार, भारत के विभिन्न क्षेत्रों में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सितंबर (Bank Holidays in September 2024) में कुल 15 दिनों तक बंद रहेंगे। अगर आपको बैंक से जुड़े काम हैं तो इसे जल्द से जल्द निपटा लें, ताकि बैंक बंद होने पर आपको परेशानी न हो। सितंबर में 15 दिनों की छुट्टियों में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के साथ-साथ रविवार, दूसरे और चौथे (RBI september 2024 bank holiday list) शनिवार भी शामिल हैं।

RBI की सितम्बर बैंक हॉलिडे लिस्ट (RBI 2024 bank holiday calendar) 

  • 1 सितंबर: रविवार

  • 4 सितंबर: तिरुभव तिथि ऑफ श्रीमंता शंकरदेवा (गुवाहाटी)

  • 7 सितंबर: गणेश चतुर्थी (लगभग पूरे भारत में)

  • 8 सितंबर: रविवार

  • 14 सितंबर: दूसरा शनिवार, फर्स्ट ओणम (कोची, रांची और तिरुवनंतपुरम)

Roti : एक दिन में कितनी रोटी खानी चाहिए, आप भी जान लें ये जरूरी बात

  • 15 सितंबर: रविवार (second saturday bank holiday) 

  • 16 सितंबर: बारावफात (लगभग पूरे भारत में)

  • 17 सितंबर: मिलाद-उन-नबी (गंगटोक और रायपुर)

  • 18 सितंबर: पंग-लहबसोल (गंगटोक)

  • 20 सितंबर: ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (जम्मू और श्रीनगर)

  • 22 सितंबर: रविवार

  • 21 सितंबर: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस (कोची और तिरुवनंतपुरम)

  • 23 सितंबर: महाराजा हरिसिंह जी जन्मदिवस (जम्मू और श्रीनगर)

  • 28 सितंबर: चौथा शनिवार

  • 29 सितंबर: रविवार

UPS pension scheme : रिटायरमेंट पर लंपसम मिलेगा इतना पैसा, देख लें आंकड़ा

अलग-अलग राज्यों के हिसाब से होती हैं छुट्टियां

 

बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की (c) लिस्ट अलग होती है। RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है।

ऑनलाइन कर सकेंगे बैंकों के सारे काम

 

बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी। छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से (september 2024 bank holiday calendar) अपने सारे काम निपटा सकते हैं। आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं।