{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Bank Holidays: बुधवार को इन राज्य में बैंकों पर लटका रहेगा ताला, जानें RBI ने क्यों दी है 4 सितंबर की छुट्टी

Bank Holiday on 4th September: सितम्बर का महीना रविवार की छुट्टी से हुआ। आपको बता दें, इस बार सितम्बर में बैंकों में छुट्टियों की भरा आने वाली है। दअरसल, आने वाले बुधवार यानी 4 सितम्बर (bank holiday tomorrow) को बैंक बंद रहने वाले हैं। अगर आप भी बुधवार को बैंक जाने का प्लान बनाए रहे है तो आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट (RBI Bank holiday calendar)  पर जरूर नजर डाल लें-
 

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) :  बुधवार को बैंक बंद रहने वाले हैं। 4 सितंबर 2024 को सभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक बंद रहेंगे। इस बार सितंबर में भारत के सभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक कुल 15 दिनों के (September 2024 bank holiday list) लिए बंद रहने वाले हैं। इन छुट्टियों में सभी रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल हैं। अब बुधवार को बैंक बंद रहेंगे। यहां जानें RBI ने क्यों दी है बुधवार की छुट्टी।

इस वजह से बंद रहेंगे बैंक

ये दिवस असम में मनाया जाएगा। श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभव की पुण्य तिथि है। वे एक महान संत, कवि, नाटककार, और सामाजिक सुधारक थे, जिन्होंने असम में भक्ति आंदोलन का नेतृत्व किया और वैष्णव धर्म (bank holiday on 4th september)  का प्रचार-प्रसार किया। असम में उनकी तिरोभव तिथि को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जाता है। इस कारण असम में बुधवार 4 सितंबर को बैंक बंद रहेंगे।

Gold Silver Price Today: महीने के दुसरे दिन भी लुढक गया सोना, चांदी भी हुई इतनी सस्ती, जानिए आपके शहर के लेटेस्ट रेट

सितंबर में मनाए जाएंगे ये त्योहार

सितंबर में गणेश चतुर्थी, श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन, पंग-ल्हाबसोल जैसे कई मौकों पर बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर 2024 के लिए बैंक छुट्टियों की लिस्ट (RBI september 2024 bank holiday list) जारी कर दी है।

सितंबर 2024 बैंक छुट्टियों की लिस्ट

4 सितंबर (बुधवार): त्रिभुवन तिथि (श्रीमंत शंकरदेव का तिथि); असम में बैंक बंद रहेंगे।

7 सितंबर (शनिवार): गणेश चतुर्थी; गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, और गोवा में बैंक बंद रहेंगे।

8 सितंबर (रविवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। (bank closed) 

14 सितंबर (शनिवार): कर्मा पूजा/पहला ओणम; केरल और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे। यह दूसरा शनिवार होने के कारण सभी राज्यों में भी बैंक बंद रहेंगे।

15 सितंबर (रविवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

 

Airtel और Jio ने ग्राहकों को दिया तोहफा, इस खास ऑफर में मिल रहा 100GB का FREE स्पेस

16 सितंबर (सोमवार): मिलाद-उन-नबी; कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। (second saturday bank holiday) 

17 सितंबर (मंगलवार): इंद्रजात्रा/मिलाद-उन-नबी; सिक्किम और छत्तीसगढ़ में बैंक बंद रहेंगे।

18 सितंबर (बुधवार): पंग-ल्हाबसोल; सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

20 सितंबर (शुक्रवार): ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के अगले दिन; जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

21 सितंबर (शनिवार): श्री नारायण गुरु समाधि दिवस; केरल में बैंक बंद रहेंगे।

22 सितंबर (रविवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

23 सितंबर (सोमवार): महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन; जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

28 सितंबर (चौथा शनिवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

29 सितंबर (रविवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

 

Gold Silver Price Today: महीने के दुसरे दिन भी लुढक गया सोना, चांदी भी हुई इतनी सस्ती, जानिए आपके शहर के लेटेस्ट रेट

ये ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस रहेगी चालू 

छुट्टियों के दौरान आप सभी ऑनलाइन और डिजिटल बैंकिंग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। इसका मतलब है कि ग्राहक ऑनलाइन फंड ट्रांसफर (online banking services) और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स के जरिए अपने बैंकिंग काम कर सकते हैं।