{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Bank Holiday: रक्षाबंधन के दिन भी इन राज्यों में खुले रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले जरूर चेक करें RBI की छुट्टियों की लिस्ट 

Bank Holiday on 19 August 2024: साल की शुरुआत में ही आरबीआई द्वारा बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया जाता है जिसका पालन सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक करते है। आज देश में रक्षाबंधन का त्यौहार (bank holiday on rakshabandhan) मनाया जाने वाला है लेकिन आपको बता दें, इसके बावजूद भी देश के कई राज्यों के बैंकों में कामकाज जारी (bank closed) रहने वाला है। आइए खबर में विस्तार से जानते है आज किस-किस राज्य में खुलेंगे बैंक-
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) :  सोमवार 19 अगस्त को पूरे देश में बड़े ही धूम-धाम से रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा। यह त्योहार भाई और बहन का त्योहार होता है। इसके अलावा इस दिन झूला पूर्णिमा (Bank Holiday today) और बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर के जन्मदिन भी है। ऐसे में देश के कुछ राज्यों में बैंक सहित सभी सरकारी दफ्तरों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। हालांकि कुछ राज्यों में बैंक (bank holiday on rakshabandhan) खुले रहेंगे। बता दें कि अगस्त महीने में कुल 13 दिनों तक बैंकों में छुट्टी रहने वाली है।

19 अगस्त को इन राज्यों में  बैंक हॉलिडे 

 

सोमवार 19 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओडिसा, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और (bank holiday on 19 august 2024) त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि इन राज्यों के अलावा सभी जगह पर बैंक अपने निर्धारित समय से खुलेंगे और सामान्य रूप से कामकाज होगा।

 

1 सितंबर से होने जा रहे नए नियम लागू, Blacklist हो जाएंगे ये Sim Card

अगस्त बैंक छुट्टियाें की लिस्ट

 

19 अगस्त- (सोमवार)- रक्षा बंधन/झूलाना पूर्णिमा/बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर का जन्मदिन- त्रिपुरा, गुजरात में बैंक बंद हैं , उड़ीसा, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश

20 अगस्त- (मंगलवार)- श्री नारायण गुरु जयंती। (August 2024 bank holiday list) 

26 अगस्त- (सोमवार)- जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/कृष्ण जयंती है। ऐसे में गुजरात, उड़ीसा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़ राज्य, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बंद हैं।

 

Gold Hallmarking : अब 28 हजार रुपये तोले में बनेगी गोल्ड ज्वैलरी, आम लोगों को होगा फायदा

इन राज्यों में मिलेगा लंबा वीकेंड

दरअसल, 26 अगस्त को कृष्ण जन्मआष्टमी का पर्व है। ऐसे में बैंकों में सर्वाजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इससे पहले 25 अगस्त को रविवार को साप्ताहिक अवकाश और 24 अगस्त को (RBI August 2024 bank holiday calendar) महीने का चौथा शनिवार पड़ रहा है। ऐसे में तीन दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे। ये लगातार छुट्टियां तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश (bank holiday in August 2024), तेलंगाना, राजस्थान,गुजरात, उड़ीसा, चंडीगढ़, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़ राज्य, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में रहेंगी।

रहेंगी जारी ये बैंक सेवाएं 

बता दें बैंक में छुट्टियों वाले दिन एटीएम, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी। ऐसे में आपको लेने देन के लिए बैंक (online bank services) जाने की जरूरत नहीं है। आप डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से पैसा का लेन-देन, एटीएम पिन सहित सभी जरूरी काम किसी भी समय कर सकते हैं।