Bank Holiday: सितंबर में 15 नहीं बल्कि इतने दिन बैंकों में बंद रहेगा कामकाज, चेक करें RBI की लेटेस्ट लिस्ट
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सितंबर के महीने में छुट्टियों की भरमार रहने वाली है। इस महीने अलग-अलग जगहों पर कुल 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां (bank holidays in september 2024) भी शामिल हैं। अगर आपका भी बैंक से जुड़ा काम है तो फौरन लिस्ट चेक कर लें कि किस किस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। नीचे इसकी पूरी लिस्ट (RBI September 2024 bank holiday list) दी गई है।
सितम्बर 2024 महीने में कब कब रहेंगे बैंक बंद
1 सितम्बर - रविवार - सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
4 सितम्बर - श्रीमंत शंकरदेव की त्रिभाव तिथि - असम में बैंक नहीं खुलेंगे।
7 सितम्बर - गणेश चतुर्थी - महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र, तमिलनाडु, केरल,गुजरात, तेलंगाना में अवकाश रहेगा।
8 सितम्बर - रविवार - सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। (second saturday bank holiday)
14 सितम्बर – दूसरा शनिवार - सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
15 सितम्बर - रविवार - सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
16 सितम्बर - पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन - आंध्र, दिल्ली, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर, तेलंगाना, यूपी, उत्तराखंड, (bank holidays latest update)
17 सितम्बर - मिलाद-उन-नबी - छत्तीसगढ़, सिक्किम
18 सितम्बर - पंड-लाहबोसल - सिक्किम
20 सितम्बर - मिलाद-उन-नबी के बाद शुक्रवार - जम्मू-कश्मीर
21 सितम्बर - श्री नारायण गुरु समाधि - केरल
22 सितम्बर – रविवार - सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
Wine Beer : पीने वाले जान लें कैसे उतरती है शराब, नहीं झेलनी पड़ेगी शर्मिंदगी
23 सितम्बर - महाराजा हरि सिंह जन्म दिवस - जम्मू-कश्मीर
23 सितम्बर - शहीद दिवस- हरियाणा
28 सितंम्बर - चौथा शनिवार - सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
29 सितम्बर - रविवार - सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
ऐसे ऑनलाइन निपटा सकते हैं बैंक के काम
नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के चलते आप बैंक से जुड़े ज्यादातर काम को घर बैठे (bank closed) निपटा सकते हैं। बैक में छुट्टी के दौरान भी ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी। ट्रांजैक्शन के लिए आप यूपीआई, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड (online banking services)का इस्तेमाल कर सकते हैं।