{"vars":{"id": "115072:4816"}}

 7th Pay Commission: नवरात्रि से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार देगी बड़ी सौगात, सितंबर की इस तारीख को बढ़ेगा DA
 

7th Pay commission latest Update: सितंबर का महीना केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स  के लिए बड़ा तोहफा लेकर आने वाला है। बता दें, कर्मचारियों का लंबा इंतजार (dearness allowance) अब कुछ ही समय में खत्म हो जाएगा। दरअसल, केंद्र सरकार इस महीने के अंत तक महंगाई भत्ते (DA hike news) में बढ़ोतरी का बड़ा करने जा रही है, जिससे सीधा फायदा लाखों कर्मचारियों को मिलेगा। आइए खबर में विस्तार से जानते है कब और कितना बढ़ेगा डीए-
 

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का लंबा इंतजार अब जल्द ही ख़त्म होने जा रहा है। दरअसल, केंद्र सरकार इस महीने महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का बड़ा ऐलान करने जा रही है, जिससे सीधा फायदा लाखों कर्मचारियों को मिलेगा। बता दें, हर साल जुलाई से सितंबर के बीच केंद्र सरकार के तहत काम करने वाले कर्मचारी डीए में बढ़ोतरी का इंतजार करते हैं, और इस बार भी उन्हें बड़ी सौगात मिलने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, 7वें वेतन आयोग के तहत (7th pay commission latest news) यह बढ़ोतरी साल में दो बार की जाती है। सरकार की घोषणा का यह इंतजार इस महीने 25 सितंबर को होने वाली कैबिनेट मीटिंग के साथ खत्म हो सकता है।

इस दिन होगा डीए बढ़ोतरी का ऐलान-

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महंगाई भत्ते (DA hike news) में इस बार 3 प्रतिशत बढ़ोतरी की संभावना है। हालंकि यह पिछले बार हुई बढ़ोतरी से कम है। दरअसल, इसका आधार जनवरी से जून 2024 तक के AICPI IW इंडेक्स के आंकड़े हैं। जून में इंडेक्स में 1.5 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जिसके अनुसार यह तय किया गया कि कर्मचारियों को अब जुलाई 2024 से 3% बढ़ा हुआ DA मिलेगा। बता दें, इस वृद्धि के बाद महंगाई भत्ता (DA hike update) बढ़कर 53 प्रतिशत हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार यह मुद्दा 25 सितंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक के एजेंडे में शामिल किया गया है।

सैलरी में होगा इतना इजाफा-

महंगाई भत्ते में प्रतिशत की बढ़ोतरी (7th pay commission update) के बाद देश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी में भी सीधा इजाफा देखा जाएगा। आइये एक उदहारण से इसे समझते है , मान लें, जो कर्मचारी 50,000 रुपये मासिक सैलरी (basic salary hike)  पाते हैं, उनके वेतन में लगभग 1,500 रुपये की कुल वृद्धि होगी। इस बढ़ोतरी के तोहफे के बाद केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई के समय में काफी राहत मिलेगी। 

पिछली बार कितना बढ़ा था डीए-

साल में दो बार इजाफे के अनुसार, इससे पहले जनवरी 2024 में केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के डीए (Dearness allowance hike) में प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी थी, जिसके बाद महंगाई भत्ता 50% तक पहुंच गया था। उस समय इस इजाफे के बाद  भी कर्मचारियों और पेंशनर्स को काफी राहत मिली थी। डीए/डीआर (DR) की बढ़ोतरी आमतौर पर 1 जनवरी और 1 जुलाई से ही लागू होती है, लेकिन इसकी घोषणा अक्सर बाद में ही की जाती है। बता दें, इसी वजह से कर्मचारियों और पेंशनर्स को पिछली अवधि का एरियर (DA arrear update) भी दिया जाएगा।