7th Pay Commission: सितंबर की इस तारीख से होगी महंगाई भत्ते में तगड़ी बढ़ोतरी, सरकार का बड़ा ऐलान
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सितंबर 2024 में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी आने वाली है। यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के बाद इस महीने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA hike update) में बढ़ोतरी का भी फायदा मिलने वाला है। ऐसी उम्मीद है कि सरकार सितंबर के तीसरे सप्ताह में 3-4 प्रतिशत डीए बढ़ाने की घोषणा कर सकती है।
डीए में इतनी बढ़ोतरी की उम्मीद
सरकार सितंबर के तीसरे हफ्ते में महंगाई भत्ता (DA) में 3-4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी। 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन यह 4 प्रतिशत भी हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक पहले मार्च 2024 में सरकार ने डीए (Dearness allowance) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर इसे बेसिक पे का 50 प्रतिशत कर दिया था। इसी के साथ पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) में भी 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। महंगाई भत्ता (DA) केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि महंगाई राहत (DR) पेंशनर्स के लिए होती है। डीए और डीआर में साल में दो बार जनवरी और जुलाई में बढ़ोतरी की जाती है।
COVID-19 का बकाया डीए कब मिलेगा?
हाल ही में संसद के मानसून सत्र में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि सरकार COVID-19 महामारी के दौरान रोके गए 18 महीने के डीए और डीआर एरियर जारी करने की संभावना नहीं है। एक सवाल के जवाब में कि (DA arrear Update) क्या सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 18 महीने के महंगाई भत्ते या डीआर को जारी करने पर विचार कर रही है। जनवरी 2020, जुलाई 2020, और जनवरी 2021 से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए डीए/डीआर की तीन किश्तों को फ्रीज करने का निर्णय COVID-19 महामारी के दौरान आर्थिक परेशानियों (7th pay commission latest news) के कारण सरकारी फाइनेंस पर दबाव कम करने के लिए लिया गया था।
Airtel और Jio ने ग्राहकों को दिया तोहफा, इस खास ऑफर में मिल रहा 100GB का FREE स्पेस
50% से अधिक डीए क्या बेसिक पे में होगा मर्ज?
एक्सपर्ट के अनुसार डीए के 50 प्रतिशत से अधिक होने की स्थिति में इसे बेसिक पे में मर्ज नहीं किया जाएगा। हालांकि अन्य भत्ते जैसे हाउस रेंट अलाउंस (HRA latest news) आदि बढ़ाए हैं। वेतन आयोग के गठन को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों ने मांग की है। हालांकि, सरकार के पास वर्तमान में 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) के गठन का कोई प्रस्ताव नहीं है।