{"vars":{"id": "115072:4816"}}

2000 Rupees Note: नोटेबंदी के डेढ़ साल बाद 2000 रुपये के नोट को लेकर RBI ने द‍िया यह बड़ा अपडेट

RBI 2000 Rupees Note Update: साल 2016 के नवंबर महीने में सरकार के बड़ी घोषणा की जिसके बाद 2000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया। लेकिन अभी भी बाजार में 2000 रूपये के नोट (2000 Rupees note news) मौजूद है जिसे लेकर हाल ही में आरबीआई का नया अपडेट सामने आया है। आइए खबर में विस्तार से जानते है इसके बारे में-
 

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। आरबीआई (RBI) ने करीब डेढ़साल पहले 2000 रुपये के नोटों को चलन से भरा करने का ऐलान (2000 rupees note ban date) किया था। जिसके बाद रिज़र्व ने लोगों को 2000 रुपये के नोटों को जमा करवाने के लिए समय भी दिया था। लेक‍िन आपको बात दें, अभी तक भी आरबीआई के पास पूरे नोटों की वापसी नहीं हुई हैं। हाल ही में आरबीआई (RBI) की तरफ से बड़ा अपडेट सामने आया जिसमे दी गई जानकारी में कहा गया क‍ि 2,000 रुपये के 98 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। चलन से हटाये गये 7,117 करोड़ रुपये मूल्य के नोट लोगों के पास हैं।

यह भी पढ़ें: Rule Change: आज से गैस सिलेंडर से आधार कार्ड तक बदल गए सारे नियम, आपकी जेब पर पडेगा बुरा असर

चलन में थे कुल इतने करोड़ के नोट 

आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये मूल्य के बैंक नोट को चलन से हटाने की घोषणा की थी। 19 मई, 2023 की स्थिति के अनुसार उस समय चलन में 2,000 रुपये के बैंक नोट का कुल मूल्य 356 लाख करोड़ (2000 rupees note update) रुपये था। यह 30 सितंबर, 2024 को घटकर 7,117 करोड़ रुपये रह गया। केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, ‘इस प्रकार, 19 मई, 2023 तक चलन में मौजूद 2,000 रुपये के 98 प्रतिशत बैंक नोट वापस आ गये हैं।’ 2000 रुपये के बैंक नोट को जमा करने या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर, 2023 तक देश की सभी बैंक की ब्रांच में उपलब्ध थी।

 

मिली नोट बदलने की सुविधा
चलन से हटाये गये 2,000 रुपये के बैंक नोट को बदलने की सुविधा 19 मई, 2023 से रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है। आरबीआई के निर्गम कार्यालय 9 अक्टूबर, 2023 से लोगों और इकाइयों (2000 rupees note exchange) से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए भी 2,000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं। इसके अलावा, लोग देश के भीतर भारतीय डाक से भी 2,000 रुपये के नोट आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में भेज रहे हैं। यह पैसा उनके बैंक खाते में जमा हो जाता है।

यह भी पढ़ें: Railway Rule : रेल में करते है सफर तो जान ले ये नियम नही तो हो जाएगी दिक्कत

अभी भी बाकी है इतने नोट

बैंक नोटों को जमा/विनिमय करने वाले 19 आरबीआई कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नयी दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं। उल्लेखनीय है कि नवंबर, 2016 में 1,000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट को चलन से हटाने के बाद 2,000 रुपये (demonetization in India) के बैंक नोट जारी किये गये थे।