{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Traffic Rule : बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चला सकते हैं ये स्कूटर, Traffic police नहीं काटेगी चालान

Traffic Rule In Hindi : ट्रैफिक पुलिस हर रोज अपने नियम शख्त करती जा रही है। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। क्या आपको पता है आप बिना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के भी स्कूटर को चला सकते हैं। आज हम आपके लिए ऐसे स्कूटरों के लिस्ट लेकर आए हैं।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : जैसा कि इन दिनों नाबालिग ड्राइवर और एक्सीडेंट के मामले (accident cases) चर्चा में हैं। सड़क हादसों को कम करने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने लोगों के लिए चेतावनी जारी की है। अब अगर आपका नाबालिग बच्चा गाड़ी चलाता पाया गया तो आपकी खैर नहीं।


नोएडा ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक (According to Noida Traffic Police) 18 साल से कम के बच्चों दो पहिया या चार पहिया वाहन चलाना गलत है। सख्ती दिखाते हुए गौतमबुद्ध नगर की ट्रैफिक पुलिस (Traffic Rule In Hindi) ने पैरेंट्स से अपील की है कि वो 18 साल से कम उम्र के बच्चों को बिना ड्राइविंग लाइसेंस (driving license news) के वाहन न चलाने दें। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग (traffic police checking) जारी है। अगर मामले में कोई पकड़ा गया या दोषी पाया गया तो उस पर मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) 119 के तहत कार्रवाई होगी।


18 साल से कम उम्र और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के अगर कोई गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया तो ये सजा हो सकती है…


पैरेंट्स/ वाहन के मालिक के खिलाफ धारा 125 के तहत मुकदमा
25 हजार रुपये तक का जुर्माना
एक साल के लिए गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कैंसल
क्राइम करने वाले बच्चे को 25 साल की उम्र तक DL नहीं दिया जाएगा

बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चलाए जा सकती हैं ये गाड़ियां


भारत में कई ऐसे टू-व्हीलर उपलब्ध हैं जिनकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे से कम है। मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे (MORTH) के मुताबिक इन गाड़ियों को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी नहीं है। इसलिए अगर आपका बच्चा 18 साल से कम उम्र का है, तो आप उसे नीचे बताए जा रहे स्कूटर दिला सकते हैं। ऐसे में न तो आपको RTO के चक्कर काटने होंगे और ना ही ओवर स्पीडिंग का चालान भरना पड़ेगा। ध्यान रहे चार पहिया चलाने के लिए DL जरूरी है। आपके पास ये हैं ऑप्शन…


Hero Electric Flash LX


हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 59,640 रुपये है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है। ई-स्कूटर में 51।2V की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज करने पर इसकी रेंज 85 किलोमीटर तक जा सकती है। इसके मोटर की पावर 250 वॉट की है।


Hero Electric Atria LX


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 77,690 रुपये, एक्स-शोरूम है। 25kmph की टॉप स्पीड के साथ एक बार की फुल चार्जिंग में ये 85 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इसमें 250 वॉट का मोटर और 51।2V की बैटरी दी गई। बैटरी को चार्ज करने मे  4 से 5 घंटे का समय लगता है।
 

Okinawa R30

ओकिनावा ई-स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 61,998 रुपये है। इसकी टॉप स्पीड मात्र 25 किमी प्रति घंटे की है। ड्रम ब्रेकिंग के साथ आ रहे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250W का मोटर दिया गया है। इसे 4 से पांच घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 60 किलोमीटर तक जाती है।