{"vars":{"id": "115072:4816"}}

ये है देश की पहली air train , यात्री फ्री में कर सकेंगे सफर 

आज देश में ट्रेन नेटवर्क लगातार बढ़ रहा है और रेलवे भी अपने यात्रियों को अच्छी से अच्छी सहूलत देने के लिए नई से नई ट्रेने भी शुरू कर रहा है | हाल ही में रेलवे ने बताया है की जल्दी ही देश की पहली Air train भी शुरू की जाएगी | आइये डिटेल में जानते हैं इस ट्रेन के बारे में 
 

Trending Khabar TV, Delhi : आज Indian railway दुनिया का चौथा बड़ा रेलवे नेटवर्क बन गया है और अंदाज़न हर दिन 2 करोड़ से ज्यादा यात्री रेलवे में सफर करते हैं | रेलवे भी अपने यात्रियों को अच्छी सर्विस देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है | समय समय पर नई से नई ट्रेने शुरू की जाती हैं तांकि यात्रियों को किसी तरह की तंगी न हो | हाल ही में रेलवे ने एक और ट्रेन शुरू करने का एलान किया है जिसे Air train कहा जा रहा है | क्या है ये ट्रेन और क्या होगा इसका रुट, आइये आज हम जानते हैं 

SSS Rules Change: सुकन्या समृद्धि अकाउंट हो सकता हैं बंद! आज है आखिरी तारीख, निपटा लें ये काम

क्या है Air train 

यह ट्रेन बहुत ही स्पेशल ट्रेन होगी जो एक आटोमेटिक सिस्टम पर चलेगी और बिना रूल चलते रहेगी | इस ट्रेन का काम Delhi एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बढ़ाना है | यह ट्रेन दिल्ली एयरपोर्ट पर अलग-अलग टर्मिनल को जोड़ने का काम करेगी. IGI एयरपोर्ट के अंदर सभी टर्मिनल को आपस में जोड़ेगी. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के  एक, दो और तीन टर्मिनल के बीच की 7.5 किलोमीटर की दूरी को यह ट्रेन कवर करेगी. 


ये होगा इसका रुट 

रुट की अगर बात करें तो ये ट्रेन टर्मिनल 1 से टर्मिनल 2/3 के बीच चलेगी | इस पूरे प्रोजेक्ट को साल 2027 तक खत्म करने का प्लान है और इस पुरे प्रोजेक्ट पर लगभग 2000 करोड़ रूपए खर्च होने वाले हैं | 

Gold Price: सोने के भाव तोड़ रहे रिकॉर्ड, बढती डिमांड से 1 लाख के पार जाएगा सोना? जानिए एक्सपर्ट की राय


सबसे खास बात है की ये ट्रेन बिलकुल फ्री होगी यानी इस ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों से किसी भी तरह का कोई किराया नहीं लिया जायेगा |  हर साल दिल्ली एयरपोर्ट से लगभग 7 करोड़ लोग उड़ान भरते हैं और आने वाले समय में ये गिनती और भी बढ़ने वाली ै , ऐसे में इस ट्रेन की सेवाएं यात्रियों का खूब फ़ायदा कर सकती है