इन Ration Card धारकों को लगेगा तगड़ा झटका, नहीं करवाया ये प्रोसेस तो हमेशा के लिए कट जाएगा नाम
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : राशनकार्ड धारक अपना सत्यापन ई-केवाईसी के माध्यम से हर हाल में करा लें। पांच सितंबर तक यह कार्य होना है। यदि ई-केवाईसी नहीं कराई तो राशन वितरण योजना (Free ration yojana) के लाभ से ऐसे उपभोक्ताओं को वंचित होना पड़ सकता है। जिले में अब तक 40 प्रतिशत राशन कार्डधारकों की ही ई-केवाईसी हो सकी है। विभाग की ओर से कोटेदारों को भी इसके लिए सख्त (ration card rules) निर्देश दिए गए हैं।
जिले में वर्तमान में पात्र गृहस्थी के 267361 कार्ड धारक हैं। वहीं अंत्योदय के 37766 कार्डधारक हैं। यह सभी खाद्यान्न योजना (ration card E-KYC) का लाभ ले रहे हैं। किसी तरह की गड़बड़ी या फर्जीवाड़ा न हो इसके लिए सभी राशनकार्ड धारकों का ई-केवाईसी कराया जाना अनिवार्य कर दिया गया है।
ये है सत्यापन की आखिरी तारिख
शासन स्तर से निर्देश मिलने के बाद विभाग ने इस पर तेजी से कार्य करना शुरू कर दिया है। अब तक चालीस प्रतिशत (Ration card kyc process) कार्य पूरा हो गया है। कहा गया है कि राशनकार्ड धारक पांच सितंबर तक हर हाल में अपना सत्यापन करा लें।
इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ
पूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार यादव का कहना है कि तय समय में कार्य पूरा किया जाना है। इसके लिए कोटेदारों के पास सूची है। जो लोग ई-केवाईसी नहीं कराते हैं (ration card online) उनको योजना के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है। शासन स्तर से इस संबंध में सख्त निर्देश मिले हैं।
Airtel और Jio ने ग्राहकों को दिया तोहफा, इस खास ऑफर में मिल रहा 100GB का FREE स्पेस
ब्लॉक स्तर पर इस कार्य को पूरा कराने के लिए पंचायतों की खुली बैठकों में भी नियमों की जानकारी दी जा रही है। वहीं राशन कार्डधारकों (ration card latest news) में कहीं कोई अपात्र तो नहीं है इसकी भी जांच कराई जा रही है। ऐसे अपात्रों की छंटनी की जाएगी।