{"vars":{"id": "115072:4816"}}

RBI update : डेढ़ साल के बाद भी वापिस नहीं आये 7117 करोड़ वैल्यू के 2000 के नोट

आज से लगभग डेढ़ साल पहले RBI ने देश से गुलाबी नोटों को यानी 2000 के नोटों को बंद कर दिया था | इसके बाद देश भर के लोग बैंक में लाइन लगा कर इन नोटों को बदलवाने के लिए खड़े थे और इन डेढ़ सालों में बहुत सारे नोट RBI के पास वापिस आ गए हैं , पर हाल ही में ऐसी खबरें सामने आ रही है की अभी भी करोड़ों की वैल्यू के नोट मार्किट में पड़े हैं | आइये डिटेल में जानते हैं इसके बारे में

 

Trending Khabar TV, Delhi : रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने डेढ़ साल पहले 2000 के नोटों (2000 rupee note news) को बंद कर दिया था | इसके पास जिनके पास 2000 के नोट थे वो बैंकों में लाइन लगा कर खड़े थे और इन नोटों को एक्सचेंज करवा रहे थे | इतने टाइम के बाद भी RBI के पास 2000 रूपए के सभी नोट वापिस नहीं आये | RBI यानी Reserve Bank of India ने हाल ही में जानकारी दी है की उनके पास 98 प्रतिशत नोट वापिस आ गए है जबकि 2  प्रतिशत नोट अभी भी मार्किट में है | 

 

Dry Day: बैंकों के साथ आज शराब के ठेके भी रहेगें बंद, 4 दिन नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, चेक करें ड्राई डे लिस्ट

 


साढ़े 3 लाख करोड़ के नोट थे चलन में

RBI ने जानकारी देते हुए बताया है की देश में लगभग साढ़े 3 लाख करोड़ की वैल्यू के नोट चलन में थे जो 30 सितम्बर 2024 को घट कर सिर्फ 7117 करोड़ रूपए रह गया | यानी की अभी भी 7117 करोड़ वैल्यू के नोट लोगों के पास है जिन्हे एक्सचेंज (note exchange) नहीं करवाया गया है | RBI ने इन नोटों को बैंक में बदलवाने की लास्ट डेट 23 अक्टूबर 2023 दी थी | 


यहां बदल सकते हैं नोट 

हम आपको बता दें की RBI ने इन नोटों को बैंक में बदलने की सुविधा 3 अक्टूबर 2023 तक दी थी, इसके बाद कोई भी बैंक में जाकर इन नोटों को नहीं बदल सकता था पर अगर अभी भी आपके पास 2000 रूपए के नोट  (2000 rupee note news)  पड़े हैं और आप इन्हे बदलवाना चाहते हैं तो आप अपने नज़दीकी RBI कार्यालय में इन्हे बदलवा सकते हैं | RBI ने इन नोटों को बदलने की सुविध देश भर के 19 RBI कार्यालयों में दी है | आप डाक के द्वारा भी इन नोटों को RBI के ऑफिस में भेज सकते हैं | RBI इन नोटों को बदल कर पैसे आपके बैंक अकाउंट में जमा कर देगा |

Dry Day: बैंकों के साथ आज शराब के ठेके भी रहेगें बंद, 4 दिन नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, चेक करें ड्राई डे लिस्ट

आप इन 19 RBI office में अपने नोट बदलवा सकतेहैं, ये है इनकी लिस्ट :- अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नयी दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरमa