{"vars":{"id": "115072:4816"}}

IRCTC updates : अगले महीने होने जा रहा ट्रेन टिकट को लेकर बड़ा बदलाव

Indian railway news : ट्रेन में सफर करने वालों की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है। क्योंकि इसमें सफर करने से समय और पैसे दोनों की बचत होती है। आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं रेलवे टिकट बुकिंग के उस  सिस्टम के बारे में जिसमें अगले महीने यानी दिसंबर से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आइए खबर में जानते हैं रेलवे टिकट बुकिंग के इस नए अपडेट के बारे में विस्तार से।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : खासकर लंबा सफर तय करने के लिए लोग बाइक या गाड़ी की बजाय ट्रेन में सफर करना बहुत पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी ट्रेनों के जर‍िये सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, रेलवे की तरफ से दिसंबर के अंत तक एक सुपर ऐप लॉन्च करने का प्‍लान क‍िया जा रहा है। इस एक ही ऐप के जर‍िये टिकट बुकिंग, खाने की डिलीवरी और ट्रेन का स्‍टेटस चेक क‍िया जा सकता है। इन सभी सुव‍िधाओं के एक ही प्‍लेटफॉर्म पर म‍िलने से यात्र‍ियों को काफी सहूल‍ियत होगी।


नए ऐप को आईआरसीटीसी से जोड़ा जाएगा (IRCTC updates)


नया ऐप यात्रियों के लिए बहुत काम का होगा। इसे सीआरआईएस (CRIS) ने तैयार क‍िया है और टिकट बुकिंग वेबसाइट आईआरसीटीसी (IRCTC) के साथ जोड़ा गया है। इस ऐप के शुरू होने के बाद ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्र‍ियों को बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी और रेलवे को भी इससे फायदा होगा। आपको बता दें सीआरआईएस एक संस्था है, जो रेलवे के लिए तकनीकी काम करती है।


इसके अलावा IRCTC के ऐप औश्र वेबसाइट के जर‍िये अभी ट‍िकट की ऑनलाइन (train ticket book) बुक‍िंग की जाती है। नए ऐप के जर‍िये रेलवे का प्‍लान सभी चीजों को स‍िस्‍टेमेट‍िंग करना और आमदनी बढ़ाना है।


कई कामों को लेकर हो जाएगा आसानी


रेलवे की तरफ से जल्‍द पेश क‍िये जाने वाले सुपर ऐप से टिकट बुकिंग से लेकर और भी कई काम आसानी से हो जाएंगे। इकोनॉम‍िक टाइम्‍स में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार इस ऐप के द‍िसंबर के अंत तक शुरू होने की उम्‍मीद है। एक अधिकारी ने बताया आईआरसीटीसी सीआरआईएस और ट्रेन के टिकट लेने वाले यात्रियों के बीच इंटरफेस के रूप में काम करना जारी रखेगा। प्‍लान्‍ड तरीके से सुपर ऐप और आईआरसीटीसी के बीच इंटीग्रेशन का काम चल रहा है। 


अभी इन ऐप को यूज करते हैं रेलवे यात्री (indian railway latest updates)


अधिकारी ने बताया कि नए ऐप में कई सुविधाएं जैसे यात्री टिकट-प्लेटफॉर्म टिकट बुक करना और ट्रेन का स्‍टेटस चेक करना आद‍ि होंगी। रेलवे यात्रियों को अभी अलग-अलग ऐप्स और वेबसाइट्स जैसे आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट (ट्रेन टिकट बुकिंग, बदलाव, और रद्द करने के लिए), आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग फूड ऑन ट्रैक (ट्रेन में सीट पर खाना मंगाने के लिए), रेल मदद (शिकायत और सुझाव के लिए), यूटीएस (बिना सीट के टिकट बुक करने के लिए) और नेशनल ट्रेन इंक्‍वायरी सिस्टम (ट्रेन की स्थिति जानने के लिए) आद‍ि का यूज करना होता है।

10 करोड़ से ज्‍यादा बार डाउनलोड हुआ IRCTC का ऐप (IRCTC super app)


अभी आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट रेल यात्रियों के बीच सबसे लोकप्रिय ऐप है, इसे 10 करोड़ से ज्‍यादा यूजर्स ने डाउनलोड कर रखा है। अभी यह रिजर्व्ड ट्रेन टिकट बुक करने का बेस्‍ट प्लेटफॉर्म है। 


अधिकारी ने बताया क‍ि आईआरसीटीसी सुपर ऐप को कमाई का नया जरिया मानता है। यद‍ि आप अपना ट्रेन टिकट क‍िसी प्राइवेट कंपनी के जर‍िये बुक कराते हैं तो भी वो कंपनी बुक‍िंग के ल‍िये आईआरसीटीसी का ही इस्तेमाल करती है।


पिछले साल आईआरसीटीसी ने 4,270 करोड़ रुपये कमाए और उसमें से 1,111 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। इस कमाई का 30% हिस्सा सिर्फ टिकट बुक करने से आया। 


यूटीएस ऐप को एक करोड़ से ज्‍यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह ऐप मुख्य रूप से प्लेटफॉर्म टिकट और सीजन पास खरीदने के लिए इस्तेमाल होता है। सीआरआईएस (CRIS) रेलवे के कई अहम कामों के लिए सॉफ्टवेयर बनाता है और उसका रख-रखाव करता है।