{"vars":{"id": "115072:4816"}}

IRCTC : ट्रेन में इतना सामान ले जा सकते हैं यात्री, तोड़ी ये लिमिट तो चुकाना होगा मोटा जुर्माना

important things about railways : भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं. ऐसे में रेलवे समय-समय पर अपने नियमों में बदलाव करता है, ताकि यात्रियों को ​किसी तरह की असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े, आइए आज आपको बताते है की रेल से सफर के दौरान एक व्यक्ति कितना सामान ले जा सकता है।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारत में रेल का सफर(train journey) सबसे लोकप्रिय माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर लोगों की नजर में रेल का सफर बेहद सुरक्षित और सुखद होता है। इसीलिए देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा इससे सफर करना पसंद करता है। लेकिन रेलवे के बारे में कुछ ऐसी अहम बातें (Some important things about railways) भी हैं जो बेहद कम लोगों को पता हैं या यूं कहें कि नामात्र लोगों तक ही सीमित हैं। ऐसी ही एक बात ये है कि रेल से सफर के दौरान एक व्यक्ति कितना सामान ले जा सकता है, क्या आपको इस बात की जानकारी है? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं- आज हम आपको इस खबर के जरिए इस बात की जानकारी देंगे कि ट्रेन से सफर के दौरान(while traveling by train) एक शख्स कितना सामान कैरी कर सकता है। 


इतना सामान साथ ले जा सकते हैं


भारत में ज्यादातर लोग अक्सर रेल का सफर करना पसंद करते हैं। लेकिन सफर के दौरान उन्हें इस बात का जरा सा भान भी नहीं होता कि वे अपने साथ रेलवे नियम के अनुसार (As per railway rules) सामान ले जा रहे हैं या नहीं। दरअसल, ट्रेन से ट्रेवलिंग के दौरान आप अपने साथ कितना सामान ले जा सकते हैं भारतीय रेलवे(Indian Railways) की तरफ से इसके भी मानक तय हैं। रेलवे नियम के मुताबिक (railway rules), एक शख्स किसी भी ट्रेन में 40 किलो से 70 किलो तक सामान कैरी कर सकता है। अगर कोई व्यक्ति इससे ज्यादा सामान अपने साथ कैरी करके सफर करता है तो उस दशा में जुर्माना लगाया जाता है।

 
टिकट के आधार पर हैं अलग-अलग मानक


रेलवे नियमानुसार स्लीपर टिकट पर यात्री 40KG तक का सामान ले जा सकता है। जबिक, एसी टिकट पर यात्री 70 kg तक कैरी कर सकता है। तो जब भी आप ट्रेन से यात्रा करें तो ये ध्यान रखें कि कहीं आपका सामान तय मानक से ज्यादा तो नहीं है। क्योंकि ऐसा होने पर आप पर जुर्माना लग सकता है। बता दें कि भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि लाखों लोग इससे रोजाना एक स्थान से अपने दूसरे गंतव्य स्थान तक का सफर तय करते हैं। रेलवे से इतनी बड़ी तादाद में सफर करने के एक कारण उसका किराया भी है।