{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Indian Railways : ट्रेन का टिकट खो जाने पर क्या करना रहेगा सही? आप भी जान लें

Indian Railways Latest Updates : भारत में रेलवे की नींव अंग्रेजों द्वारा डाली गई थी। हालांकि, इस विरासत को समृद्ध विरासत बनाने का काम भारतीयों ने किया है। भारतीय रेलवे को भारत की लाइफलाइन भी कहा जाता है। साथ ही अन्य शब्दों में यह भारत की रीढ़ भी कही जाती है, जो कि भारत में यातायात के प्रमुख साधनों में से एक है। ऐसे में आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है की अगर ट्रेन का टिकट खो जाएं तो हमें क्या करना चाहिए। आइए खबर में जानते है इससे जुड़ी पूरी अपडेट।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारतीय रेलवे (Indian Railways Latest Updates) को देश की लाइफलाइन (country's lifeline) भी कहा जाता है। क्योंकि, प्रतिदिन करोड़ों यात्री रेलवे के माध्यम से सफर कर अपनी मंजिलों तक पहुंचते हैं। रेलवे की ओर से प्रतिदिन करीब 13 हजार ट्रेनों का संचालन किया जाता है। सभी आंकड़ों के साथ पता चलता है की भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क (largest rail network) है और लगातार इसके नेटवर्क में बढ़ोतरी हो रही है। आपने भी भारतीय रेलवे (Indian Railways Latest Updates) में जरूर सफर किया होगा। इन दिनों गर्मियों की छुट्टियां चल रही हैं और पर्यटक ट्रेनों के माध्यम से सफर पर निकले हुए हैं।


हालांकि, क्या आपने कभी सोचा है कि इस दौरान यदि आपका टिकट खो जाए या टिकट फट जाए, तो आप क्या करेंगे ? घबराने की आवश्यकता नहीं है, आप इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से इस समस्या का निदान पा सकते हैं।


टिकट खोने पर क्या करें


यदि आप ट्रेन में यात्रा (travel by train)  में कर रहे हैं और आपका टिकट खो जाता है, तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। आपको ट्रेन के टीटीई को इस संबंध में सूचना देनी होगी, जिसके बाद टीटीई आपको एक डुप्लीकेट टिकट जारी करेगा। यह टिकट ओरिजिनल टिकट जैसा ही होता है। हालांकि,  इस टिकट से ओरिजिनल टिकट से अंतर करना आसान होता है। इस टिकट के माध्यम से आप अपने गंतव्य स्थान तक यात्रा कर सकते हैं।  अब हम यह जानेंगे कि आखिर डुप्लीकेट टिकट के लिए आपको कितना चार्ज देना होगा ?


डुप्लीकेट टिकट का लगेगा चार्ज (Duplicate ticket will be charged)


यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि टीटीई की ओर से आपको डुप्लीकेट टिकट जारी किया जाता है, तो यह टिकट फ्री नहीं होगा, बल्कि इसके लिए आपको भारतीय रेलवे को भुगतान (Payment to Indian Railways) करना होगा। हालांकि, रेलवे की ओर से इसके लिए एक सीमित राशि तय की गई है। इसके बदले आपको रेलवे की ओर से लिए गए शुल्क की पर्ची भी दी जाएगी। आप  इस स्लीप के माध्यम से बिना किसी चिंता के ट्रेन में यात्रा करत सकते हैं।  


कितना करना होगा भुगतान


अब सवाल है कि टीटीई आपसे डुप्लीकेट टिकट के लिए कितना चार्ज कर सकता है, तो आपको बता दें कि आपको इसके लिए अधिक शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। यदि आप स्लीपर क्लास या सेकेंड क्लास से यात्रा कर रहे हैं, तो आपको अपनी यात्रा के लिए 50 रुपये खर्च करने होंगे। इसके बाद आपको डुप्लीकेट टिकट मिल जाएगा।
यह टिकट मूल टिकट के बदले रेलवे की ओर से स्वीकार किया जाता है। इस टिकट के माध्यम से आप बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकते हैं। हालांकि, अन्य श्रेणियों के लिए यह शुल्क अलग है। 


अन्य श्रेणी का क्या है चार्ज


अब आपके मन में यह सवाल होगा कि आखिर रेलवे में अन्य श्रेणी का क्या चार्ज है, तो आपको बता दें कि भारतीय रेलवे की ओर से अलग-अलग श्रेणियों के लिए अलग-अलग डुप्लीकेट टिकट राशि तय की गई है। यदि आप स्लीपर और सेकेंड क्लास के अलावा किसी अन्य श्रेणी में यात्रा कर रहे हैं और आपका टिकट गुम हो जाता है, तो आपको इसके लिए 100 रुपये का दाम देना होगा, जिसके बाद आपको टीटीई की ओर से एक डुप्लीकेट टिकट जारी कर दिया जाएगा। 


टिकट फटने पर क्या करें


भारतीय रेलवे में यात्रा के दौरान कई बार ऐसा होता है कि मूल टिकट किसी कारण फट जाती है या फिर यह बच्चों द्वारा खराब कर दी जाती है या फिर अन्य किसी कारण से टिकट को नुकसान पहुंच जाता है। यदि आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं और आपके साथ इस तरह की घटना हो गई है, तो आप अपनी यात्रा के किराये का 75 या 50 फीसदी नहीं, बल्कि 25 फीसदी भुगतान कर डुप्लीकेट टिकट पा सकते हैं। इसके माध्यम से आप आसानी से यात्रा कर सकते हैं। 


वेटिंग टिकट है, तो क्या करें 


ट्रेन में कई बार लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती है। ऐसे में यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि आपके पास वेटिंग टिकट है, तो आपको डुप्लीकेट टिकट नहीं बनवानी है। आप इस संबंध में अपने ट्रेन के टीटीई को सूचना दे सकते हैं। क्योंकि, वेटिंग टिकट में आपको सीट नहीं मिलती है। ऐसे में सिर्फ आप ट्रेन के कोच में (Indian Railways Latest Updates )यात्रा कर सकते हैं। वहीं, कंफर्म टिकट फटने पर ही आपको डुप्लीकेट टिकट मिल सकता है।


खोया टिकट मिलने पर क्या करें


कई बार ऐसा होता है कि हम टिकट रखकर भूल जाते हैं और घबराकर डुप्लीकेट (Indian Railways Updates) टिक खरीद लेते हैं। यदि आपका ओरिजिनल टिकट मिल जाता है, तो आपके पास यह सुविधा है कि आप ट्रेन के छूटने से पहले रेलवे काउंटर पर पहुंच अपना डुप्लीकेट टिकट वापस कर अपने रुपये ले सकते हैं। हालांकि, सबसे सही तरीका ट्रेन के टिकट को संभालकर रखना है, जिससे आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो।