Indian Railways : सिर्फ 15 दिन के लिए खुलता है ये रेलवे स्टेशन, उसके बाद हो जाता है वीरान
TrendingKhabar TV, Delhi : देश में हज़ारों रेलवे स्टेशन है और बहुत सारे स्टेशन ऐसे हैं जो दिन रात लगातार चलते रहते हैं, यहां पर हर समय गाड़ियां रूकती रहती है और सैंकड़ों यात्री यहां से सफर करते हैं पर दूसरी तरफ कुछ ऐसे स्टेशन भी है जहाँ पर कोई ट्रेन नहीं रूकती | आज हम एक ऐसे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिर्फ 15 दिन के लिए खुलता है और उसके बाद वीरान हो जाता है |
Subhadra Yojana : आज से शुरू होगी ये स्कीम, महिलाओं को मिलेंगे 10000 रूपए
हम बार कर रहे हैं अनुग्रह नारायण रोड घाट स्टेशन की जो बिहार के औरंगाबाद जिले में है |
आज से रुकेगी 18 ट्रेने
आज पितृपक्ष का पहला दिन है और देश विदेश से बहुत सारे लोग इस दिन पुनपुन नदी में स्नान और तर्पण करने आते हैं और यात्रियों की सहूलत के लिए आज से 9 जोड़ी ट्रेने रुकेगी |
15 दिनों को छोड़ साल भर वीरान रहता है स्टेशन
इन 15 दिनों के अलावा पूरे साल इस स्टेशन पर कोई भी ट्रेन नहीं रुकती है. ये रेलवे स्टेशन कई साल से यूं ही वीरान पड़ा है. यहां टिकट काउंटर भी नहीं है लेकिन पितृ पक्ष के दौरान स्टेशन की महत्ता बढ़ जाती है. पितृपक्ष के दौरान हजारों लोग यहां पहुंचते हैं. इसीलिए पितृपक्ष के 15 दिन यहां ट्रेनों का ठहराव होता है.
Indian Railway : ट्रेन की First Class में मिलती है ये सहूलतें, सफर बन जाता है मज़ेदार