Indian Railways: अब ट्रेन चलने से सिर्फ पांच मिनट पहले भी झट से बुक हो जाएगी ट्रैन टिकट, जानें डिटेल
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : लंबी दूरी की यात्रा करते समय ज्यादातर लोग ट्रेन का ही चुनते हैं। क्योंकि यात्रा के दूसरे साधनों की तुलना में ट्रेन से यात्रा करना सुविधाजनक होता है। साथ ही, इसमें खर्च भी बहुत कम होता है। इसलिए लोग कुछ महीने पहले ही ट्रेन की टिकट बुक (Train ticket booking) कर लेते हैं। लेकिन कई बार आपको जल्दी जाना होता है। ऐसे में हम तत्काल टिकट बुक करवाते रहते हैं। यह करंट टिकट ट्रेन के छूटने से कुछ घंटे पहले तक ही मिल पाता है। लेकिन ट्रेन खुलने से पांच मिनट पहले भी आप टिकट (How to book confirm ticket) बुक करवा सकते हैं। रेलवे इसकी सुविधा देता है।
बनते हैं दो चार्ट
कई लोग ट्रेन टिकट बुक करवाते हैं और कई कारणों से आखिरी समय में उसे कैंसिल करवा देते हैं। इसकी वजह से ट्रेन में कई सीटें खाली हो जाती हैं। रेलवे विभाग ऐसे समय में खाली सीटों के लिए टिकट बेचता है। रेलवे विभाग हर ट्रेन टिकट बुकिंग कन्फर्मेशन (train ticket booking confirmation) के लिए 2 चार्ट तैयार करता है। पहला चार्ट ट्रेन छूटने से 4 घंटे पहले तैयार किया जाता है।
ट्रेन खुलने से पहले भी चार्ट तैयार किया जाता है। पहले ट्रेन टिकट बुकिंग आधे घंटे पहले तक ही होती थी। लेकिन अब वे आखिरी 5 मिनट से पहले भी टिकट बुक करने की सुविधा दे रहे हैं। इसलिए जब आपको करंट यात्रा (online train ticket booking) करनी हो तो आप ट्रेन शुरू होने से 5 मिनट पहले भी ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
इस तरीकें से बुक करें ट्रेन टिकट
- ट्रेन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले चेक करें कि कितनी सीटें उपलब्ध हैं। इसके लिए आपको रेलवे विभाग द्वारा तैयार ऑनलाइन चार्ट देखना होगा। इसके लिए सबसे पहले IRCTC ऐप खोलें और ट्रेन के सिंबल (how to book ticket online) पर क्लिक करें। वहां चार्ट की खाली सीटों की सूची दिखाई देगी। या आप सीधे ऑनलाइन चार्ट वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि कितनी सीटें उपलब्ध हैं।
- ऑनलाइन चार्ट वेबसाइट पर ट्रेन का नाम/नंबर, डेट, बोर्डिंग स्टेशन का डिटेल्स दर्ज करें और गेट ट्रेन चार्ट पर क्लिक करें।
Gold Silver price Today: रक्षाबंधन के अगले दिन सोने चांदी के दाम गिरे धड़ाम, जानें आज का ताजा भाव
- तुरंत ही फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, चेयर कार और स्लीपर क्लास (train ticket confirmation) में खाली सीटों का विवरण दिखाई देगा। तो आप खाली सीटों को बुक कर सकते हैं।
- आपको वहां कोच नंबर, बर्थ आदि का डिटेल्स भी दिखाई देगा।
- अगर आप जिस ट्रेन में जा रहे हैं, उसमें कोई सीट नहीं है, तो यह शून्य दिखाएगा।
- यह विकल्प उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो उन स्टेशनों पर चढ़ते हैं जहां से आमतौर पर ट्रेन शुरू होती है।