{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Gold Demand: वित्त मंत्री के इस एलान के बाद, इतना सस्ता हुआ सोना, दुकानों पर लगी भीड़ 

सोने की डिमांड देश में हमेशा सही रही है, कुछ समय पहले सोने की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गयी थी पर इसके बाद भी सोना ग्राहकों की भीड़ दुकानों पर लगी रहती थी | हाल ही में देश की वित्त मंत्री (Nirmala Sitharaman news) ने ऐसा एलान किया है जिससे सोना खरीदने वालों को तगड़ा फायदा होने वाला है | इस एलान के बाद सोना ग्राहकों की भीड़ दुकानों पर बढ़ गयी है 

 

TrendingKhabar TV, Delhi : कुछ  समय पहले देश का बजट (Budget 2024) पेश किया गया था और उस बजट में वित्त मंत्री (Nirmala Sitharaman) द्वारा एक ऐसा एलान किया गया था जिसका असर आज देखने को मिल रहा है | देश में सोने की डिमांड हमेशा से ही रही है | हम सोने का इस्तेमाल गहनों से लेकर खाने पीने की चीजों में करते हैं | देश में ज्यादातर सोना विदेशों से इम्पोर्ट किया जाता है | जब भी विदेश से सोना आता है तो उसपर टैक्स या चार्जेज लगते हैं जिसे इम्पोर्ट ड्यूटी कहा जाता है और वित्त मंत्री ने इसी इम्पोर्ट ड्यूटी को कम करने का एलान किया | 

इस एलान के बाद गोल्‍ड खरीदने का प्‍लान कर रहे लोग खुश हो गए | इसका असर बाजार में सोने की कीमत में बड़ी ग‍िरावट (aaj ka sone ka bhav) के रूप में देखा गया. तन‍िष्‍क जैसी शोरूम पर ज्‍वैलरी खरीदने के ल‍िए घंटों की वेट‍िंग देखी गई. एक से दो द‍िन में ही 10 ग्राम सोने का दाम 4000 रुपये तक कम हो गया. लेक‍िन कीमत में आई इस ग‍िरावट ने सोने की मांग को र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचा द‍िया.

Gold And Silver Rate : धड़ाम से गिरे सोने-चांदी के दाम, खरीदने का सुनहरा मौका, जानें क्या है आज 22-24 कैरेट गोल्ड की कीमत


रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा गोल्‍ड इम्‍पोर्ट

त्योहारी सीजन भी नज़दीक आ गया है और इसके साथ ही gold Import duty भी कम हो गयी है जिसकी वजह से सोने की डिमांड काफी बढ़ गयी है | इसी वजह से अब सोने का आयात दोगुने से ज्‍यादा होकर 10.06 अरब डॉलर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया | 

6 प्रतिशत रह गयी Import Duty 

कुछ समय पहले सोने पर लगने वाली इम्पोर्ट ड्यूटी (gold import duty news) 15 पर्सेंट थी जिसे अब घटा कर 6 पर्सेंट कर दिया है |  देश का सोने का आयात चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों (अप्रैल-जुलाई) में 4.23 प्रतिशत घटकर 12.64 अरब डॉलर रह गया. पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में देश में सोने का आयात 30 प्रतिशत बढ़कर 45.54 अरब डॉलर हो गया था | देश में सबसे ज्यादा सोना Switerzland देश से आता है | इसके बाद दूसरे नंबर पर आता है UAE जिससे 16 प्रतिशत सोना इम्पोर्ट किया जाता है उसके बॉस Africa से 10 प्रतिशत |  दुनिया में सोने का सबसे बड़ा खपतकार चीन है और उसके बाद भारत का नंबर आता है | 

Gold And Silver Rate : धड़ाम से गिरे सोने-चांदी के दाम, खरीदने का सुनहरा मौका, जानें क्या है आज 22-24 कैरेट गोल्ड की कीमत