{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Diwali 2024: दिवाली शॉपिंग पर हो सकता है फ्रॉड, ऑनलाइन पेमेंट करते समय रखे इन बातों का ध्यान, वरना होगी मुसीबत

Digital Payment Fraud Update : दिवाली का त्योहार आने में बस कुछ ही दिन बाकी है। एसे में आप जानते हैं कि  दिवाली के समय कई सारे ऑफर्स और डिस्काउंट मिलते हैं लेकिन इस त्योहारी सीजन में कई बार ये ऑफर्स मुसीबत बन सकते हैं। अगर आप भी इस फेस्टवल सीजन में शापिंग का प्लान कर रहे हैं तो कहीं आप भी फ्रॉड के शिकार न हो जाएं। इसके लिए कुछ बातें आपके लिए जाननी बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं इस बारे में ।

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दिवाली शॉपिंग के समय कई लोग डिजिटल फ्रॉड का शिकार बन जाते हैं। फेस्टिवल सीजन चल रहा है। ज्यादातर लोग इस दौरान खरीदारी(Digital Payment Fraud) करते हैं। खरीदारी में आजकल डिजिटल पेमेंट का भरपूर इस्तेमाल होता है। ऐसे में खरीदारों को त्योहारी मौसम में सावधानी बरतने को कहा है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।

लुभाने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट्स 


आप जानते हैं कि लुभाने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट्स के चलते लोग भारी खरीदारी फेस्टिव सीजन में करते हैं। कई बार होड़ के चक्कर में यूजर्स प्लेटफॉर्म की वैधता की जांच को नजरअंदाज(digital payment fraud during festival season ) कर देते हैं। एनपीसीआई ने यूजर्स से, ऐसे सेलर्स और जिनका कारोबार भरोसेमंद ना हो उनके बारे में पर्याप्त रिसर्च करने की सलाह दी है।


हैकिंग से बचाने के उपाय


एनपीसीआई के अनुसार लोगों में शॉपिंग करने की प्रवृति बढ़ जाती है। कई बार ऐसा होता है कि कस्टमर्स को ये याद नहीं रहता कि उन्होंने क्या आर्डर किया है जिससे उनके फिशिंग स्कैम के फंसने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में यूजर्स को यह सलाह दी गई है कि पेमेंट लिंक डबल चैक करें, जिससे फेक (Tips to remain Safe UPI Diwali 2024)डिलिवरी मॉडिफिकेशन करने से बच सकें। इसी के साथ ही यूजर्स को अपने अकाउंट्स को हैकिंग से बचाने के लिए मजबूत, यूनिक पॉसवर्ड का इस्तेमाल करने को कहा है।


इन बातों का रखे ध्यान


एनपीसीआई ने यूजर्स को यह भी कहा है कि खरीदारी करने के लिए रिसर्च करने के दौरान ऐसे प्लेटफॉर्म्स से सतर्क रहें और उनपर क्लिक ना करें जिनके बारे में आपने ना सुना हो। इसके साथ ही इन प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा निजी जानकारियों को भी साझा(Digital Payment Fraud) ना करें। इन सबके अलावा यूजर्स को शॉपिंग मॉल के वाई-फाई के इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी है।