{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Delhi NCR news : बढ़ते प्रदूषण में गाड़ी चलाते वक्त भूलकर भी ना करें ये गलतियां

Safe driving tips : जैसा कि आप लोग जानते हैं दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी इन दिनों ड्राइविंग करते हैं तो आपको कोई बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए खबर में आपको बताते हैं कि इस वक्त दिल्ली में गाड़ी चलाते वक्त आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : देश में इस समय Delhi NCR में प्रदूषण लगातार बढ़ता ही जा रहा है, घर से बाहर निकलने की दिक्कत हो रही है। हर दिन AQI का स्‍तर लगातार खराब हो रहा है, जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। इस बढ़ते smoke में कार से ट्रेवल करने वालों के लिए भी दिक्कतें हैं, क्योंकि कार में भी प्रदूषण काफी रहता है और आपका काफी समय कार में बीतता है। ऐसे में कुछ गलतियां आपको परेशानी में डाल सकती हैं। इस Smog में गाड़ी चलाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कौन-कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए ? आइये जानते हैं…


मास्‍क पहने कर ड्राइव करें


कार चलाते समय फिलहाल आपको मास्क पहनने की जरूरत है, अब सर्दी शुरू हो गई ऐसे में AC का इस्तेमाल तो आप करेंगे नहीं, और विंडो ओपन करके ही कई बार ड्राइव करने की जरूरत पड़ सकती है ऐसे में बिना मास्क के गाड़ी चलाना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है, क्योंकि बिना मास्क के प्रदूषित कण सांस के जरिये आपकी बॉडी में जा सकते हैं और आपको काफी बीमार कर सकते हैं।


विंडो डाउन करके न चलाएं कार


जैसा कि हमें कहा कि सर्दी में AC चलाने की जरूरत नहीं पड़ती, ऐसे में लोग विंडो डाउन करके गाड़ी चालते हैं… अब यह कुछ देर के लिए तो ठीक है, लेकिन लगातार ऐसा करने से गन्दी हवा कार के अन्दर आ जायेगी जिसकी वजह से आप काफी बीमार हो सकते हैं… अब ऐसे में आपको विंडो बंद करके, AC का टेम्प्रेचर नॉर्मल रखना होगा, ताकि आपको ना सर्दी लगे ना केबिन में घुटन हो।


AC का ऐसे करें इस्तेमाल 


इस मौसम में कार में AC का इस्तेमाल करें लेकिन केबिन का तापमान बहुत ज्यादा ठंडा या बहुत ज्यादा गर्म न रखें। इसके साथ ही एसी की सेटिंग में बदलाव कर प्रदूषण से कुछ हद तक निजात पाई जा सकती है। इसके लिए एसी पैनल पर एक बटन को दिया जाता है इस बटन का काम केबिन में मौजूद हवा को री-सर्कुलेट करना होता है। जिसे उपयोग करने पर केबिन की हवा बाहर नहीं जाती और बाहर की हवा केबिन में नहीं आती। जिससे प्रदूषण को सफर के दौरान दूर रखने में मदद मिलती है।


एयर प्‍यूरीफायर का इस्तेमाल है जरूरी


इस समय कारों के लिए काफी अच्छे और किफायती दाम में शानदार एयर प्‍यूरीफाय आने लगे हैं, जिन्हें आप अपनी कार में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे आजकल कारों में एयर प्‍यूरीफायर पहले से ही मिलता है। लेकिन अगर आपकी कार में एयर प्‍यूरीफायर नही  है तो आप अमेजन या फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते हैं।  एयर प्‍यूरीफायर काफी हद तक प्रदूषण को दूर करने में मदद करता है।