{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Delhi एयरपोर्ट जाने वालों की राह होगी आसान, 15 मिनट में पूरा होगा 1 घंटे का सफर 

Delhi Airport Flyover : गुरुग्राम और दिल्ली एयरपोर्ट के बीच आवाजाही को बेहतर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया जा रहा है। ओल्‍ड दिल्‍ली-गुरुग्राम रोड पर ट्रैफिक जाम एक आम बात है। इस जाम से मुक्ति दिलाने की योजना अब बनाई जा रही है। बताया जा रहा है की अब Delhi एयरपोर्ट जाने वालों की राह होगी आसान, आइए खबर में जानते है इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) - गुरुग्राम (Gurugram news) इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) और दिल्‍ली जाने वाले लोगों को जाम से मुक्ति (freedom from jam) को अब दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) और गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) सक्रिय हो गई हैं। 


दोनों ही प्राधिकरणों ने अब ओल्‍ड दिल्‍ली-गुरुग्राम रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम करने और आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) तक ट्रैफिक के सुगम संचालन के लिए पांच किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनाने (Delhi Airport Flyover) पर विचार कर रहे हैं। डीआईएएल द्वारा नियुक्त एक सलाहकार द्वारा किए गए अध्ययन के आधार पर, प्रस्तावित फ्लाईओवर अतुल कटारिया चौक से दिल्ली (latest delhi news) के समालका तक प्रस्‍तावित है।


इस फ्लाईओवर के बनने से दिल्‍ली हवाई अड्डे (Delhi Airport Flyover) की ओर जाने वाले वाहन और राजधानी के अन्य हिस्सों की ओर जाने गाडियों का रास्‍ता अलग हो जाएगा। इससे गुरुग्राम से दिल्‍ली और IGI Airport जाने वाले वाहन चालकों का करीब एक तिहाई समय बचेगा। अभी अतुल कटारिया चौक से पीक आवर्स में एयरपोर्ट तक जाने में एक घंटा लगता है। फ्लाईओवर बन जाने के बाद इसमें केवल 15 मिनट ही लगेंगे।


जाम है आम


एक रिपोर्ट के अनुसार, ओल्‍ड दिल्‍ली-गुरुग्राम रोड पर ट्रैफिक जाम (Traffic jam on Delhi-Gurugram road) एक आम बात है। इस जाम से मुक्ति दिलाने की योजना अब बनाई जा रही है। अभी यह परियोजना आरंभिक चरण में है। जीएमडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “इस सप्ताह की शुरुआत में गुरुग्राम और एयरपोर्ट के बीच यातायात प्रवाह को को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई। एनएच-8 मुख्‍य मार्ग है और इस पर भारी यातायात रहता है। 


इसलिए अन्य कनेक्टिंग मार्गों को बेहतर बनाने की आवश्यकता है। एजेंसी ने अपनी सिफारिशें दी हैं। हमने भी सुझाव साझा किए हैं। योजना को आगे बढ़ाने से पहले कई पहलुओं पर विचार करना होगा और अन्य हितधारकों से मिले फीडबैक को भी ध्यान में रखना होगा।”


एयरपोर्ट के लिए होगा एक एलिवेटिड कॉरिडोर


अगर यह पांच किलोमीटर 6 लेन फ्लाईओवर बनता है तो यह एयरपोर्ट जाने वाले यातायात के लिए डेडिकेटिड एक एलिवेटेड कॉरिडोर बन जाएगा। इससे ओल्‍ड दिल्‍ली-गुरुग्राम रोड पर यातायात का दबाव कम हो जाएगा। वर्तमान में, टूटे हुई पैच, गड्ढों, अतिक्रमण और टोल बूथों और कई ट्रैफ़िक सिग्नलों के कारण इस रोड पर ट्रैफिक काफी स्‍लो चलता है और जाम लगते रहते हैं।