Fixed Deposit पर इन बैंकों के ग्राहकों को मिलेगी बड़ी सौगात, मिल रहा छप्परफाड़ ब्याज
Highest Fixed Deposit Rates: आज के समय में हर युवा अपनी आय का कुछ हिस्सा अपने फ्यूचर के लिए सेव करना चाहता हैं। ऐसे में फिक्सड डिपोजिट को निवेश का एक अच्छा ऑप्शन माना जाता हैं। इसमें खाताखोलते समय निवेशकों की एक मुख्य प्रेरणा होती है कि वे जितना संभव हो उतना अधिक ब्याज कमाएँ।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी फिक्सड डिपोजिट में नेवेश करने की सोच रहे हैं तो बता दें कि कई बैंक और फाइनेंशियल कंपनियां हैं जो अपने ग्राहकों को विभिन्न स्कीम का फायदा देते हैं। इसमें पैसा रिस्क फ्री भी रहता हैं और अच्छा ब्याज (Highest FD Rates Banks )भी मिलता हैं। आइए जानते हैं इन बैकों के बारे में खबर के माध्यम से।
भारतीय स्टेट बैंक
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निवेश कर अपने पैसों की एफडी कराते हैं तो इस पर आपको 7।5 प्रतिशत तक ब्याज मिल सकता है। इस बैंक में 5 साल की (Highest Fixed Deposit Rates)एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों(State Bank of Indiame kitni hai byaj dare) को 7.5% ब्याज और आम जनता को 6।5प्रतिशत तक ब्याज ऑफर किया जाता है।
पंजाब नेशनल बैंक
इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक में भी एफडी पर बंपर ब्याज दिया जा रहा हैं। इस (Punjab National Bankme interest rate)पर आपको 7 प्रतिशत तक ब्याज मिल सकता है। 5 साल की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 7% ब्याज और आम जनता को 6.5 प्रतिशत तक ब्याज ऑफर किया जाता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा
इतना ही नहीं BOB भी अपने ग्राहकों को 5 साल की अवधि के साथ एफडी की सुविधा (Bank of Baroda me interst rate)देता है। 5 साल की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.15% ब्याज और आम जनता को 6.5 प्रतिशत तक ब्याज ऑफर किया जाता है।a