GST को लेकर टैकसपेयर्स के लिए बड़ी खबर, 1 अक्टूबर से पोर्टल पर मिलेगा ये नया फीचर
GST Rules : जीएसटी भरने वालों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, बता दें कि जीएसटी पोर्टल पर जल्द ही एक नया फीचर आने वाला हैं। जो करदाताओं को एक अक्टूबर से जीएसटी पोर्टल पर उपलब्ध होगी। इससे टेक्सपेयर्स के कई काम आसान होने वाले हैं। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दरअसल, आपको बता दें कि गुड्ज़ एंड सर्विसेस टैक्स नेटवर्क जीएसटी पोर्टल पर नया इनवॉयस मैनेजमेंट सिस्टम यानि IMS लॉन्च करने वाला है। इसकी मदद से करदाता सही इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का आसानी से लाभ उठा सकते हैं। आइए (gst portal new feature)जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
मिलेगी ये सुविधा
जीएसटीएन ने कहा कि इस सुविधा के जरिए करदाताओं को सही आईटीसी का लाभ उठाने के लिए अपने आपूर्तिकर्ताओं द्वारा जारी किए गए रिकॉर्ड/ बिल का मिलान करने में भी सुविधा होगी। आईएमएस करदाताओं को चालान को स्वीकार या अस्वीकार करने या इसे प्रणाली में लंबित रखने की अनुमति (gst portal pr kon sa feature aya hai)देगा, जिसका लाभ बाद में उठाया जा सकता है।बता दें कि यह सुविधा करदाताओं को एक अक्टूबर से जीएसटी पोर्टल पर उपलब्ध होगी।
सावधानी का पक्का प्रूफ
परामर्श फर्म मूर सिंघी के कार्यकारी निदेशक का कहना हैं कि सभी चालान पर की गई सभी (Good And Services tax)कार्रवाइयों का विस्तृत रिकॉर्ड रखने से आईएमएस जीएसटी ऑडिट के लिहाज से एक मजबूत आधार तैयार करता है। आपको बता दें कि यह सुविधा कर अधिकारियों को आईटीसी दावों के प्रबंधन में प्राप्तकर्ता की उचित सावधानी का स्पष्ट सबूत देती है। टैक्सपेयर्स के लिए यह एक बड़ा अपडेट हैं।