{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Bharat bandh: कल 21 अगस्‍त को पूरा भारत रहने वाला है बंद, जाने क्‍या खुलेगा और कौन-सी सेवाएं रहेंगी बिलकुल ठप 

Bharat bandh on 21 August 2024: देश के सभी लोगों के लिए हाल ही में एक जरुरी अपडेट सामने आया है। आपको बता दें, कल यानी 21 अगस्‍त को पूरा देश बंद (kal bharat band) रहने वाला है। दरअसल, ये ऐलान सुप्रीम कोर्ट के एक अहम फैसले के बाद लिया गया है। आइए खबर में विस्तार से जानते है पूरा मामला-
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) :  अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों ने 21 अगस्त को 'भारत बंद' का  आह्वान किया है। बसपा समेत कई पार्टियां इस बंद का समर्थन कर रही हैं।

ऐसे में सवाल ये हैं कि भारत बंद क्यों बुलाया (kya kal bharat band h) गया है? सुप्रीम कोर्ट का वो कौन-सा फैसला है, जिसका दलित संगठन विरोध कर हैं? दलित संगठनों की क्या मांगे हैं? संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में लेटरल एंट्री क्यों सवालों के घेरे में है? भारत बंद के दौरान क्‍या-क्‍या खुलेगा और क्या बंद (bharat bandh tomorrow) रहेगा।

सुप्रीम कोर्ट क्या रहा फैसला?

सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर फैसला सुनाते हुए कहा था,  ''सभी एससी और एसटी जातियां और जनजातियां एक समान वर्ग नहीं हैं। कुछ जातियां अधिक पिछड़ी हो सकती हैं। उदाहरण के लिए - सीवर की सफाई (Kal Bharat Kyu Band rahega) और बुनकर का काम करने वाले। ये दोनों जातियां एससी में आती हैं, लेकिन इस जाति के लोग बाकियों से अधिक पिछड़े रहते हैं। इन लोगों के उत्थान के लिए राज्‍य सरकारें एससी-एसटी आरक्षण का वर्गीकरण (Kl bharat band h kya) कर अलग से कोटा निर्धारित कर सकती है। ऐसा करना संविधान के आर्टिकल-341 के खिलाफ नहीं है।''

Bank Holiday: आज 20 अगस्त को देश के इन राज्यों के बैंकों पर लटका रहेगा ताला, जानें RBI ने क्यों दी बैंकों को छुट्टी

भारत बंद में कौन सी पार्टियां कर रहीं समर्थन?

देशभर के दलित संगठनों ने 21 अगस्त को भारत बंद का एलान किया है। इनको बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो,  भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर (Bharat band News) आजाद भारत आदिवासी पार्टी मोहन लात रोत का भी समर्थन मिल रहा है। साथ ही कांग्रेस समेत कुछ पार्टियों के नेता भी समर्थन में हैं।

क्या मांगे हैं?

भारत बंद बुलाने वाले दलित संगठनों की मांगे हैं कि सुप्रीम कोर्ट कोटे में कोटा वाले फैसले को वापस ले या पुनर्विचार करे।  (bharat bandh update)

इस दौरान क्‍या रहेगा बंद?

भारत बंद को लेकर अभी तक किसी भी राज्‍य सरकार ने आधिकारिक तौर पर दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं। पुलिस-प्रशासन को अलर्ट पर (Is Bharat Bandh confirmed today) रखा गया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी व्यापक कदम उठा रहे हैं।  

 

Gold Silver price Today: रक्षाबंधन के अगले दिन सोने चांदी के दाम गिरे धड़ाम, जानें आज का ताजा भाव

  • भारत बंद के दौरान सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।

  • कुछ जगहों पर निजी दफ्तर बंद किए जा सकते हैं।

 

 

जारी रहेंगी ये सेवाएं 

21 अगस्त को भारत बंद के दौरान अस्पताल और एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी। बैंक दफ्तर और सरकारी कार्यालय बंद रखने संबंधी (bharat bandh on 21 August 2024) अभी तक कोई आदेश सरकार की तरफ से नहीं आया है। इसलिए बुधवार को बैंक और सरकारी दफ्तर भी खुलेंगे, ऐसा माना जा रहा है।