{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Bank Holidays: 13 से 18 सितंबर तक लगातार बंद रहेगें बैंक? Bank Holidays की लिस्ट चेक कर आज ही निपटा लें अपने काम

आपको बता दें कि सितंबर के महीने में त्योहारों के चलते 15 दिन बैंकों की छुट्‌टी की लिस्ट आई थी। इसी के चलते हम आपको बताने जा रहे हैं कि 13 से 18 सितंबर तक बैंकों में काम होगा या नहीं? इसके बारे में पुरी डिटेल जानने के लिए खबर को पुरा पढें...
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो): bank holiday: सितंबर महीने में कई सारे त्योहार पड़ रहे हैं, जिसी वजह से इस हफ्ते और अगले सप्ताह में बैंक अवकाश रहेगा. ऐसे में देश के 13 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक बैंकों में अवकाश रह सकता है. हालांकि पूरे भारत में लगातार 6 दिनों तक बैंक बंद नहीं रहेंगे, अलग-अलग राज्य में अलग दिन त्योहारों के कारण अवकाश रह सकता है. ऐसे में इस हफ्ते और अगले हफ्ते बैंक से जुड़ा कोई भी काम करने से एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें, नहीं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.


साप्ताहिक अवकाश सहित 15 दिन रहेगी छुट्टी -
सितंबर महीने में त्योहारों के अलावा रविवार का साप्ताहिक अवकाश और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी मिलाकर कुल 15 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. हालांकि छुट्टियों के दिन ग्राहक कैश या किसी अन्य काम के लिए ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस और मोबाइल बैंकिंग सेवा ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा सभी बैंकों के एटीएम सेवा निर्बाध्य रूप से जारी रहेगी.

देखें बैंक छुट्टियों की लिस्ट (सितंबर का कैलेंडर)
13 सितंबर - रामदेव जयंती / तेजा दशमी (शुक्रवार) - राजस्थान
14 सितंबर — दूसरा शनिवार / ओणम — केरल - पूरे भारत में
15 सितंबर - रविवार / तिरुवोनम - केरल
16 सितंबर — ईद-ए-मिलाद (सोमवार) — पूरे भारत में
17 सितंबर - इंद्र जात्रा (मंगलवार) - सिक्किम
18 सितंबर — श्री नारायण गुरु जयंती (बुधवार) — केरल


21 से 23 सितंबर तक भी रहेगी छुट्टी -
वहीं, 21 तारीख से लेकर 23 तारीख तक भी बैंकों में छुट्टियां हो सकती है. दरअसल, 21 सितम्बर (श्री नारायण गुरु समाधि - केरल), 22 सितम्बर (रविवार - अखिल भारतीय) और 23 सितम्बर (वीर शहीदी दिवस - हरियाणा) को अवकाश है. इसके बाद 28 सितंबर को महीने का दूसरा शनिवार पड़ रहा है, ऐसे में आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार, पूरे भारत में प्राइवेट और सरकारी दोनों प्रकार के बैंकों में अवकाश रहता है, जबकि 29 तारीख को रविवार की छुट्टी रहेगी.