{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Bank Holiday List: इन शहरों में आज बैंकों पर लटका रहेगा ताला, चेक करें आरबीआई की लिस्ट

Bank Holiday: आप जानते हैं कि सितंबर का महीना बैंकों के लिए छुटि्टयों से भरा हुआ हैं। इसी के चलते आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने हॉलिडे लिस्ट में बताया हैं कि आज भी बैंकों की छुट्‌टी बताई गई हैं। इसी के चलते आइए जानते हैं आज बैंक हॉलिडे की वजह...
 

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। RBI Bank Holiday List: देश का सबसे बडा केंद्रीय बैंक यानी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देशभर के बैंकों के लिए हॉलिडे लिस्ट तैयार करता हैं। इसी के चलते आप को बता दें कि बैंक हॉलिडे चेक करने के बाद ही बैंक में जाना ठीक होगा। आरबीआई हर महीने के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट तैयार करता है। 

आरबीआई द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट (RBI Bank Holiday List) में पहले ही यह बता दिया जाता हैं कि किस दिन किस शहर के बैंक किस वजह से बंद रहेंगे। इसके अलावा आरबीआई यह भी बताता है कि बैंक का साप्ताहिक अवकाश कब-कब है। चूंकि, सभी शहरों के बैंक हॉलिडे अलग-अलग होते हैं ऐसे में हॉलिडे लिस्ट चेक (holiday list check) करने के बाद ही बैंक जाना सही रहता है। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो संभव है कि बैंक बंद रहे और आपका टाइम वेस्ट हो जाए।

आज सोमवार है वैसे तो इस दिन बैंक का साप्ताहिक अवकाश (weekly bank holiday) नहीं है। लेकिन, इसके बावजूद जम्मू और श्रीनगर के बैंक में छुट्टी है। आरबीआई के बैंक हॉलिडे लिस्ट के हिसाब से महाराजा हरी सिंह जी का जन्मदिन के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर के बैंक हैं।


क्या आपके शहर के बैंक में छुट्टी है? 
आरबीआई द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट के हिसाब से केवल जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद हैं। बाकी सभी शहरों के बैंक में सामान्य तौर पर कामकाज होगा। बता दें कि बैंक हर रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बंद रहता है। बैंक हॉलिडे वाले दिन भी बैंक की कई सर्विस चालू रहती है। कस्टमर उस दिन एटीएम (ATM), नेट बैंकिंग (Net Banking) जैसे सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। 


अक्टूबर में कितने दिन बंद है बैंक -
अक्टूबर महीना त्योहारों से भरा हुआ है। ऐसे में त्योहारों और साप्ताहिक अवकाश को मिलाकर अक्टूबर में कुल 15 दिन बैंक में छुट्टी (Bank Holiday List October 2024) रहेगी। यह छुट्टियां हर शहर में अलग दिन रहेगी।