Bank Holiday: 14 सितंबर भी बंद रहेगें इन राज्यों के सारे बैंक? चेक करें आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट
Trending Khabar TV (ब्यूरो): Bank Holiday Today: आप जानते हैं कि सितंबर का महीना त्योहारों से भरपुर हैं जिसके चलते बैंक के पास पुरे महीने में जबरदस्त हॉलिडे पैक हैं। इसी के चलते आपको बता दें कि केरल के प्रमुख त्योहार ओणम (Onam) की शुरुआत इस बार 6 सितंबर, 2024 से हुई जिसका समापन 15 सितंबर, 2024 को होगा.
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ओणम के लिए 14 सितंबर को यानी आज बैंक बंद रहेंगे? आरबीआई (RBI guidelines) के गाइडलाइंस के मुताबिक, बैंक प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. इसके अलावा बैंक सभी रविवार, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों पर बंद रहते हैं. ऐसे में बेहतर होगा कि ब्रांच जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List) जरूर देख लें.
14 सितंबर 2024: क्या ओणम पर बैंक छुट्टी होगी (bank holiday)?
सितंबर का दूसरा शनिवार 14 तारीख को है, इसलिए इस दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर यह दूसरा शनिवार नहीं होता, तो केरल में ओणम और झारखंड में कर्मा पूजा के कारण बैंक बंद होते. ओणम का समापन 15 सितंबर, 2024 को होगा. 15 सितंबर को रविवार होने के कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.
लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक (Banks will remain closed for 6 days)
13 सितंबर से लगातार 6 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. बैंकों में 13 सितंबर से 18 सितंबर तक छुट्टी रहेगी. हालांकि ये छुट्टियां पूरे देश में एक साथ लागू नहीं होगी
13 सितंबर – रामदेव जयंती/तेजा दशमी (शुक्रवार) – राजस्थान
14 सितंबर – दूसरा शनिवार/ओणम – पूरे भारत में
15 सितंबर – रविवार – पूरे भारत में
16 सितंबर – ईद-ए-मिलाद (सोमवार) – पूरे भारत में
17 सितंबर – इंद्र जात्रा (मंगलवार) – सिक्किम
18 सितंबर – श्री नारायण गुरु जयंती (बुधवार) – केरल
केरल का प्रमुख त्योहार है ओणम -
ओणम केरल का एक प्रमुख त्योहार है, जो हर साल अगस्त-सितंबर माह में मनाया जाता है. यह त्योहार महाबलि नामक एक पौराणिक राजा की याद में मनाया जाता है, जिन्हें उनके प्रजा से बहुत प्यार था. इस त्योहार के दौरान केरल के लोग अपने घरों को फूलों से सजाते हैं, नए कपड़े पहनते हैं और खास व्यंजन बनाते हैं.
बैंक बंद होने पर भी ग्राहकों को मिलती रहेंगी ये सुविधाएं -
बता दें कि बैंक बंद होने के बाद भी ग्राहकों को कई सुविधाएं घर बैठे मिलती है. कस्टमर मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए कई बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं कैश निकालने करने के लिए एटीएम (ATM) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा ग्राहक आसानी से डेबिट कार्ड से ऑफलाइन मर्चेंट या ऑनलाइन मर्चेंट को पेमेंट कर सकते हैं.