{"vars":{"id": "115072:4816"}}

AC और Sleeper Class में नहीं ले जा सकते इतना सामान, जान लें Indian Railways के नियम 

Indian Railways Luggage Rules : भारतीय रेलवे में यात्रा करने वालों की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है। अक्सर आपने देखा होगा कि भारतीय रेलवे जिस तरह अपने यात्रियों को अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाता है उसी तरह इसके नियम भी काफी सख्त है। ऐसे में आज किस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक और स्लीपर क्लास में किस लिमिट तक ले जा सकते हैं सामान। आइए खबर में जानते हैं रेलवे के सामान ले जाने से जुड़े इस नियम के बारे में विस्तार से।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : लोग ट्रेन से यात्रा करना आरामदायक और सस्ता मानते हैं। इस वजह से देशभर में लाखों लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं। भारतीय रेलवे  (Indian Railway Latest Updates)आए दिन लोगों की सुविधा के लिए बदलाव करता रहता है। इससे सफर करते समय लोग अक्सर भारी भरकम सामान भी साथ लेकर चलते हैं। 


इस बीच, क्या आपको पता है कि ट्रेन में सफर करते समय एक लिमिट तक ही सामान (Railways Luggage Rules) ले जाय जा सकता है। अगर यात्री इस लिमिट को क्रॉस करते हैं, भारी जुर्माना भी देना पड़ता है। जानें किस कोच में कितने किलो सामान के जा सकते हैं यात्री?


किस कोच में कितना वजन ले जा सकते हैं? (How much luggage is allowed in Indian Railways?)


भारतीय रेलवे के नियम (Indian Railways Rules) के मुताबिक, एसी फर्स्ट क्लास में लोग 70 किलो और एसी 2 टियर में 50 किलो तक का सामान फ्री में ले जा सकते हैं। अगर बात करें स्लीपर क्लास की तो इसमें यात्री 40 किलो तक के सामान को और सेकंड क्लास में 35 किलो तक के सामान को ले जाया जा सकता है।


सामान के आकार की सीमा क्या है? (What is the size limit for luggage on a train?)


रेलवे के अनुसार, ट्रंक, सूटकेस और बक्से जिनका बाहरी मेजरमेंट 100 सेमी × 60 सेमी × 25 सेमी (लंबाई × चौड़ाई × ऊंचाई) हो, उसे सामान के तौर पर यात्री (Railways Rules In Hindi) बोगी में ले जा सकते हैं। अगर मेजरमेंट तय लिमिट से ज्यादा है तो ऐसे सामन को बुक या ब्रेक वैन में ले जाना चाहिए। यात्री डिब्बों में नहीं।


ट्रेन में क्या-क्या नहीं ले जा सकते? (Which things are not allowed in train?)


इसके अलावा अगर बात करें एसी-3 टायर, एसी चेयर कार बोगियों की तो इनमें ले जाने वाले ट्रंक या सूटकेस का मैक्सिमम साइज 55 सेमी × 45 सेमी × 22 5 सेमी होना चाहिए। यात्री कुछ चीजें ट्रेन में लेकर नहीं चल सकते जैसे पटाखे, तेजाब, गैस सिलेंडर, चमड़ा, ग्रीस, आदि। अगर कोई इन चीजों के साथ पकड़ा (Indian Railways Rules)जाता है, तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।