{"vars":{"id": "115072:4816"}}

7th Pay Commission : राज्य सरकार के कर्मचारियों की हो गई मौज, पेंशन और सैलरी में 58.5 प्रतिशत की बढ़ौतरी

7th Pay Commission : राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी। दरअसल सरकार ने कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि सरकारी कर्मियों के वेतन और पेंशन में 58.5 प्रतिशत इजाफा किया गया है। इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए खबर के साथ अंत तक बने रहे।

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)-  Government Employees Salary-Pension Hike : कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को राज्य के कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सरकारी कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में 58.5 प्रतिशत बढ़ाेतरी करने का फैसला लिया। सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार, 1 जुलाई 2022 से वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी लागू होगी। इस वेतन संशोधन में कर्मियों के एचआरए (HRA) में बढ़ोतरी भी शामिल है।

सरकार के खजाने पर पड़ेगा असर-

सीएम सिद्धारमैया ने सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) लागू करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर किया। इसका लाभ राज्य के 7 लाख कर्मचारियों मिलेगा। उनकी सैलरी और पेंशन में 58.5 प्रतिशत बढ़ोतरी होगी। सिद्धारमैया के इस फैसले से सरकार के खजाने पर 20,208 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

जानें वेतन और पेंशन में कितनी होगी बढ़ोतरी-

इसे लेकर सीएम सिद्धारमैया ने बताया कि न्यूनतम मूल वेतन 17,000 रुपए से बढ़कर 27,000 रुपए हो जाएगा, जबकि अधिकतम वेतन 1,50,600 रुपए से बढ़कर 2,41,200 रुपए हो जाएगा। साथ ही न्यूनतम पेंशन 8,500 रुपए से बढ़कर 13,500 रुपए और अधिकतम 75,300 रुपए से बढ़कर 1,20,600 रुपए हो जाएगी।

HRA-DA में भी इजाफा-

7वें वेतन आयोग के अनुसार, कर्मचारियों के लिए हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में 32 प्रतिशत की वृद्धि भी शामिल होगी। कर्मचारियों को उनके मूल वेतन में 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) के साथ-साथ 27.50 प्रतिशत फिटमेंट बढ़ोतरी भी मिलेगी। सातवें वेतन आयोग का फायदा गैर-शिक्षण विश्वविद्यालय, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों और स्थानीय निकाय कर्मचारियों को मिलेगा।