7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, DA को लेकर अपडेट जारी
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सितंबर महीने में सरकारी कर्मचारियों (government employees latest updates) लिए सरकार एक बड़ा ऐलान करने वाली है। इसको लेकर संभावनाएं जताई जा रही है कि ये ऐलान सितंबर के तीसरे हफ्ते में किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, 3 से 4 प्रतिशत डीए (DA Hike Latest Updates) बढ़ाया जा सकता है। इसके पहले मार्च 2024 में सरकार ने DA में 4 प्रतिशत तक बढ़ाकर इसे बेसिक पे का 50 प्रतिशत तक कर दिया था।
क्या होता है DA?
DA यानी डियरनेस अलाउंस जिसे महंगाई भत्ता भी (DA Hike Latest Updates) कहा जाता है। ये सरकारी और गैर-सरकारी कर्मचारियों को दी जाने वाली रकम होती है। बढ़ती मंहगाई को देखते हुए सरकार कर्मचारियों को DA का तोहफा देती है। कर्मचारी (government employees updates) का जो मूल वेतन होता है इसे उसी के निश्चित प्रतिशत को देखकर दिया जाता है। डीए में मूल वेतन के साथ साथ उसमें हाउस रेंट अलाउंस (house rent allowance) जैसी दूसरी रकम को भी जोड़ा जाता है, इसके बाद वेतन बनता है। इसीलिए सरकारी कर्मचारियों को DA शब्द से काफी जुड़ाव होता है।
इस दिन होगा ऐलान और कितनी होगी बढ़ोतरी?
सरकार सितंबर के दूसरे हफ्ते में इसका ऐलान कर सकती है। जानकारी के मुताबिक, 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होना तो तय है। लेकिन संभावनाएं ये भी जताई जा रही हैं कि ये 4 प्रतिशत तक भी बढ़ाया जा सकता है। मार्च 2024 की बात करें तो इस दौरान सरकार ने डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। आपको बता दें कि DA और DR (महंगाई राहत) में साल (जनवरी और जुलाई) में दो बार बढ़ोतरी होती है।
COVID-19 का बकाया मिलेगा?
कोविड के दौरान महंगाई भत्ते को फ्रीज (freeze dearness allowance) कर दिया गया था। 2020 से 2021 तक सरकार ने लगभग 18 महीने का DA रोका था। जिसके लिए कर्मचारियों ने काफी विरोध भी किया था। अब इस रुके हुए भत्ते को लेकर भी सवाल किए जा रहे हैं कि क्या वो भी इसके साथ दिया जाएगा? इसको लेकर मानसून सत्र में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘सरकार डीए और महंगाई राहत के 18 महीने के बकाया को जारी नहीं करेगी।’
पिछली बार कितना बढ़ा था DA?
केंद्र सरकार (Central government updates) ने मार्च 2024 में महंगाई भत्ते को 4 प्रतिशत तक बढ़ाकर मूल वेतन का 50 प्रतिशत कर दिया था. इसके अलावा सरकार ने महंगाई राहत (DR) में भी 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि वर्तमान में भी सरकार DA में 4 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर सकती है।